CM Office

CM ऑफिस के अधिकारी नहीं उठाते फोन, 4 कमिश्नरों सहित 29 अफसरों को नोटिस

1637 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। सीएम ऑफिस से किए फोन को कई जिलों के डीएम और पुलिस कमिश्नरों ने नहीं उठाया, जिसके बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी अधिकारियों से तीन दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं हैं। ऐसे ही एक मामले में 29 अधिकारियों के खिलाफ नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

कौशल किशोर की बहू ने काटी अपने हाथ की न

दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) से किए गए फोन को कई जिलाधिकारियों और कमिश्नरों ने नहीं उठाया। ऐसे में ऐसे लापरवाह जिलाधिकारियों और कमिश्नरों को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी अधिकारियों से तीन दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

4 कमिश्नर सहित 29 अफसरों को नोटिस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) के सख्त निर्देश के बावजूद जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी अपने सीयूजी फोन नहीं उठाते हैं। ऐसी शिकायत आने के बाद खुद मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर इसकी जांच पड़ताल की गई तो यह बात सही साबित हुई। उत्तर प्रदेश के 25 जिला अधिकारी और चार कमिश्नरों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के फोन नहीं उठाए, जिसके बाद अब सीएम के निर्देश पर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल ने  बताया कि 29 अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है। इनमें मुख्य रूप से जिन जिलाधिकारियों ने फोन नहीं उठाया उनमें गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बदायूं, अलीगढ़,कन्नौज, संत कबीर नगर,गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद, हापुड़, अमरोहा, पीलीभीत, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर, झांसी, औरैया, मऊ आजमगढ़ के जिलाधिकारी को नोटिस जारी की गई है। इन सभी से पूछा गया है कि आखिर आप लोगों ने सीयूजी फोन क्यों नहीं उठाया।
इन चार कमिश्नरों को भी नोटिस
इसके साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, और अयोध्या के जिलाधिकारी से भी जवाब मांगा गया है, जबकि वाराणसी, प्रयागराज, बरेली और आयोध्या के मंडलायुक्त से भी स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस जारी की गई है। इसके अलावा प्रदेश के कई पुलिस कप्तानों ने भी मुख्यमंत्री कार्यालय के फोन नहीं उठाए, जिन्हें गृह विभाग की तरफ से भी नोटिस जारी की गई है।

पुलिस कप्तानों ने भी नहीं उठाया फोन

ऐसा नहीं केवल आईएएस अफसर ही लापरवाह हैं। कप्तान भी बेफिक्र हैं और उन्हें शासन से कोई मतलब नहीं है। औचक निरीक्षण में पाया गया है कि आगरा मंडल के किसी जिले के एसपी-एसएसपी ने फोन नहीं उठाया। अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर नगर, रायबरेली, कन्नौज, औरया, कुशीनगर, जालौन के एसएसपी का फोन नहीं उठाए हैं।

Related Post

Rajnath Singh

अटल जी जैसे व्यक्तित्व वाले लोग देश-समाज बनाने के लिए करते थे राजनीतिः राजनाथ

Posted by - December 24, 2024 0
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि जब नरसिम्हा राव जी प्रधानमंत्री थे तब अटल जी संसद…
ak sharma

ऊर्जा मंत्री ने श्रृंगार हाट, हनुमानगढ़ी स्थित 11 केवी विद्युत केन्द्र का किया निरीक्षण

Posted by - May 7, 2022 0
अयोध्या/ लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने आज अयोध्या (Ayodhya) प्रवास के दौरान…
CM Yogi

मुख्यमंत्री ने आंधी–बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए

Posted by - April 10, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने आंधी–बारिश,ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता…
शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे

शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे

Posted by - March 6, 2021 0
चिनहट के मटियारी चौकी इलाके में रहने वाले एक दंपत्ति के खाते से शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद शुक्रवार को पीड़ित ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। स्थानीय पुलिस का दावा है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के मुताबिक, पीड़ित तहसीलदार सिंह पत्नी राधा सिंह के साथ स्थानीय थाना इलाके के मटियारी चौकी क्षेत्र के गहमर कुंज में रहते हैं। बीकेटी बाजार में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका उन्होंने बताया कि चिनहट इलाके में एसबीआई बैंक शाखा में उनका जॉइंट अकाउंट है। गत 21 दिसंबर से 23 नवंबर के बीच उनके खाते से करीब 96 हजार रुपए निकल गए। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें जालसाजों ने बैंक कर्मी बनकर फोन कर जरूरी जानकारी हासिल कर ली थी। इसके बाद से उनके अकाउंट से पैसे निकलते रहे। बैंक पहुंचे तो उन्हें जालसाजी का पता चला। इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी है। साथ ही बैंक अकाउंट ब्लॉक करवाया है। प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।