CM Nayab Singh Saini

सीएम सैनी ने पंचकूला के सेक्टर 1 में अटल चौक, अटल पार्क की आधारशिला रखी

79 0

चंडीगढ़: रामनवमी के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में अटल चौक और अटल पार्क के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। अटल चौक और अटल पार्क के निर्माण पर कम से कम 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स से सुखना लेक की ओर जाने वाली सड़क पर अटल चौक बनाया जा रहा है। इस चौक का कुल व्यास 40 फीट होगा। चौक की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फव्वारे और लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा चौक के बीच में धौलपुर पत्थर का कमल का फूल लगाया जाएगा।

इस कार्य पर करीब 46.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार, 2.25 एकड़ में अटल पार्क बनाया जाएगा, जिसका आज मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) ने शिलान्यास किया। अटल पार्क को खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस पर कुल 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और यह पार्क नौ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। पार्क के मध्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल धातु प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

इस अवसर पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…

पंजाब : कैप्टन की कुर्सी पर खतरा? हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंचे कुछ विधायक

Posted by - August 25, 2021 0
पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और कुछ अन्य नेताओं द्वारा खुले तौर पर कैप्टन को हटाए जाने…