CM Dhami

ऋषिकेश में मोदी की जनसभा की सफलता के लिए सीएम धामी ने किया भूमि पूजन

212 0

ऋषिकेश। गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उत्तराखंड के पांचों सीटों पर विजय पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के लिए मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने आईडीपीएल के हॉकी मैदान पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भूमि पूजन किया।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) , क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, संगठन महामंत्री अजेय, पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, विधानसभा प्रभारी करण बोहरा आदि ने संयुक्त रूप से जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्र उच्चारण से पूजन कर मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि एक बार पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि की जनता को आशीर्वाद मिलने जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड से पीएम मोदी का गहरा नाता रहा है। उन्होंने कहा था 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पुनः तीसरी बार पीएम बनाना है, इसका संकल्प देश की जनता ने लिया है, जिसके लिए अबकी बार 400 पार का नारा दिया गया है।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 11 अप्रैल को तीर्थनगरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने आशीर्वचन से कार्यकर्ताओं को अभिभूत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। उनके 10 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल की बदौलत एक बार पुनः देश की जनता प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान देश के 140 करोड़ लोगों का सम्मान : धामी

इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, निवर्तमान मेयर अनीता ममगांई, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनीता प्रधान, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वीरभद्र निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, पुनीता भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, पुष्पा धयानी, रोमा सहगल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post

कोरोना से जंग

Wipro और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कोरोना से जंग के लिए 1,125 करोड़ रुपये देगा

Posted by - April 1, 2020 0
बेंगलुरु। विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना से पैदा हुए अभूतपूर्व मानवीय संकट से मुकाबला…
CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री साय ने बस दुर्घटना में तीन की मौत व 40 के घायल होने पर जताया दुख

Posted by - June 8, 2024 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ से माता वैष्णो देवी दर्शन कर वापस होने के दौरान यूपी में 65 श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने…
मयंक अग्रवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज से शिखर धवन आउट, मयंक अग्रवाल की इंट्री

Posted by - December 11, 2019 0
नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन वाले मयंक अग्रवाल को बड़ा इनाम मिला है। उनको वन-डे टीम में जगह…