CM Dhami

सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया

78 0

नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को जनपद टिहरी के आपदाग्रस्त घुत्तू, पंजा व देवलिंग में पहुंचकर क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने मलेथी में आपदा पीड़ित दुर्गा देवी को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत कामों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

आपदा ग्रस्त क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सीएम धामी (CM Dhami)  ने कहा कि घुत्तू में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। कई मकान और मवेशी आपदा की जद में आए हैं। सीएम ने जिला प्रशासन को आपदा प्रभावितों को तत्काल सहायता देने, आपदा संभावित क्षेत्रों में आपदा क्षति का आंकलन करने, आपदा के कारणों का पता लगाने तथा आपदा से क्षतिग्रस्त पुनर्निर्माण के कार्यों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि आपदा के कामों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। आपदा से हुए नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द करने के प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों की शिकायत घुत्तू हाइड्रो पॉवर से मकानों को हो रहे नुकसान को लेकर सीएम ने डीएम को परीक्षण करवाने के निर्देश दिए।

मौके पर सीएम (CM Dhami) को डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि 21 अगस्त की रात्रि को हुई अतिवृष्टि से घनसाली के घुत्तू क्षेत्र में 29 भवनों को क्षति पहुंची है। जिसमें 6 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त तथा 23 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। अभी तक लगभग 9 क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 10 लाख से अधिक की धनराशि का मुआवजा व अहेतुक मदद की गई है।आंशिक क्षतिग्रसत भवनों के लगभग 20 परिवारों के लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा राहत शिविरों में रखा गया है। जिनके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर यदि कुछ गांवों के विस्थापन की जरूरत हुई, तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जो प्रभावित किराए के घरों में जाना चाहेगा, उन्हें नियमानुसार किराया दिया जायेगा।

भराड़ीसैंण में मां भराड़ी देवी का बनेगा भव्य मंदिर, सीएम ने की घोषणा

आपदा से 17 पशु हानि हुई है। लगभग 24 पेयजल लाइनों को क्षति पहुंची है। इसके साथ ही विद्युत लाइनों, सड़क, पुलिया आदि अन्य परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। अभी तक 450 परिवारों की कृषि क्षति का आंकलन कर लिया गया है। 4 गांव सड़क से कटे हैं। जिन्हें सड़क से जोड़ने की कार्यवाही जारी है।

इस मौके पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एसडीएम अपूर्वा सिंह, डीएसओ मनोज डोभाल, ईई विद्युत अमित आनंद, ईई लोनिवि घनसाली दिनेश नौटियाल, ईई पेयजल निगम केएन सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Related Post

CM Dhami

उत्तराखंड में मार्च 2025 तक बनेंगे 16 हजार किफायती आवास

Posted by - December 5, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड आवास विकास परिषद और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से निर्बल आय वर्ग वाले परिवारों के…
PARAMBEER SINGH

परमबीर सिंह ने स्थानांतरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Posted by - March 22, 2021 0
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने होमगार्ड विभाग में अपने स्थानांतरण को लेकर सुप्रीम…
MoU signed for production of compressed bio gas

सीएम साय की अध्यक्षता में कम्प्रेस्ड बायो गैस के उत्पादन के लिए त्रिपक्षीय MoU पर हस्ताक्षर

Posted by - March 13, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai) और उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में आज (बुधवार) सवेरे यहां उनके…