Mussoorie Winter Carnival

मसूरी विंटर कार्निवाल का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

238 0

देहरादून। पर्यटन नगरी मसूरी में सोमवार से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल (Mussoorie Winter Carnival) का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि कार्निवाल में लोक संस्कृति का अनूठा संगम देश विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है।

सोमवार को गांधी चौक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विंटर लाइन कार्निवल 2022 (Mussoorie Winter Carnival) का शुभारंभ किया। इससे पहले सांस्कृतिक शोभा यात्रा में एक से बढ़कर एक झांकियां देखने को मिलीं। सीआरपीएफ, आईटीबीपी बैंडों की धुन और पद्मश्री डॉ.माधुरी बड़थवाल के मांगल गीत की प्रस्तुति हुई। शाम को टाउनहॉल में क्लासिक संगीत और बसंती बिष्ट जागर की प्रस्तुति ने मन मोह लिया।

मुख्यमंत्री कार्निवाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन करते हुए स्थानीय कलाकारों की सराहना करते हुए लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि नए वर्ष के आगमन के साथ नैसर्गिक सौंदर्य से भरी देवभूमि के मसूरी विंटर लाइन कार्निवल देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। विश्व प्रसिद्ध मसूरी का यह विंटर कार्निवाल पर्यटन व लोक संस्कृति का अनूठा संगम है।

उन्होंने कहा कि कार्निवाल उत्तराखंड हीं नहीं सभी पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। राज्य के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का भी सुनहरा मंच मिलता है। देश-विदेश से आए प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से इसे और भी अधिक मनोहारी बनाने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि पहाड़ों की रानी मसूरी ने विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है। प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक मसूरी की ओर रुख करते हैं। सर्दियों में भी चांदी सी चमकती बर्फ का आनंद लेने के लिए अनेकों सैलानी मसूरी के आस-पास बड़ी संख्या में उमड़ते हैं।

यात्रा सीजन में 50 हजार से अधिक को सेवा बड़ी उपलब्धि: सीएम धामी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड आध्यात्मिक केंद्र के रूप में और अधिक सशक्त हुआ है। उत्तराखण्ड की डबल इंजन की सरकार उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। विंटर कार्निवाल जैसे कार्यक्रम सरकार के पर्यटन विकास के अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। पर्यटक इस महोत्सव की आनंदित स्मृतियों को अपने साथ लेकर जाएंगे।

इस मौके पर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अन्य वरिष्ठ अधिकारी,जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक उपस्थित थे।

Related Post

CM Dhami met Union Energy Minister Manohar Lal Khattar

सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की भेंट, इन मुद्दों पर की चर्चा

Posted by - June 16, 2025 0
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने केन्द्रीय ऊर्जा व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर…
Trivendra Singh Rawat

मेरी लड़ाई हरीश रावत से नहीं, विचारधारा और मुद्दों से है : त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Posted by - April 7, 2024 0
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कहा,”मेरी…
SS Sandhu

मुख्य सचिव ने क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम की प्रगति की समीक्षा की

Posted by - May 19, 2023 0
देहारादून। मुख्य सचिव डा. एस एस संधू (SS Sandhu) ने शुक्रवार को सचिवालय में क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड…