CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने श्रमिकों के बच्चों को दिया तोहफा

243 0

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर दो मोबाइल लर्निंग स्कूल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वैन बस्तियों में श्रमिकों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देंगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  के निर्देश पर भवन और अन्य सन्निर्माण कार्यों में कार्यरत श्रमिकों को पंजीकृत करते हुए निर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कामगार-श्रमिकों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने और उनके उज्ज्वल के सम्बन्ध में मोबाइल लर्निंग स्कूल के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए 02 वैन की व्यवस्था की है।

ये मोबाइल लर्निंग स्कूल वैन निर्माण श्रमिकों के बच्चों/आश्रितों, स्कूल ड्राप आउट बच्चों को निर्माण श्रमिकों के कार्यस्थल/ निवास स्थल पर संस्थाओं द्वारा बच्चों को हिन्दी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जायेगी। अन्य विषयों के साथ-साथ अंग्रेजी विषय का ज्ञान भी बच्चों को प्रदान किया जायेगा। साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान भी मोबाइल लर्निंग स्कूल के माध्यम से बच्चों को प्रदान किया जायेगा।

समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत मोबाइल लर्निंग स्कूल के संचालन को गढ़वाल मण्डल के जनपद देहारादून में 1 लाख 38 हजार एवं कुमाऊं मण्डल स्थित हल्द्वानी में 40 हजार से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं। के लिए सभी के लिए शिक्षा परिषद् (शिक्षा विभाग) एवं आसरा ट्रस्ट / बटरफ्लाई संस्था के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए मोबाइल लर्निंग स्कूल के संचालन की कार्रवाई बोर्ड स्तर से की जा रही है।

सीएम धामी ने कम्प्यूटर ऑन व्हील वाहन का किया फ्लैग ऑफ

गौरतलब है कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं मॉडल वेल्फयर स्कीम, शिक्षा सहायता, प्रसूति सहायता, मृत्योपरान्त, विवाहोपरान्त, आरपीएल/ईडीपी प्रशिक्षण, जयानन्द भारती कौशल विकास योजना, टूल किट सहायता, साइकिल, सिलाई मशीन, छाता आदि सहायता) बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही हैं।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कुल 4 लाख 69 हज़ार श्रमिक पंजीकृत हैं, जो कि विभिन्न निर्माण स्थल/ रेलवेलाइन/ प्रोजेक्ट साइटों और दूरस्त क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। इस कारण उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं।

Related Post

पीएम मोदी ने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत सभी शहीदों को किया नमन

Posted by - December 10, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत,…
CM Nayab Singh

किसान कल्याण हमारी नीतियों का केंद्र, कांग्रेस कर रही राजनीतिकरण: सीएम नायाब सैनी

Posted by - January 28, 2025 0
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने सोमवार को कहा कि किसानों का कल्याण भाजपा सरकार…
Haryana government signed an MoU with Vedanta Group

द एनिमल केयर आर्गेनाइजेशन हरियाणा में 100 करोड़ रुपये लगाएगा

Posted by - July 11, 2024 0
गुरुग्राम। हरियाणा में पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तहत द एनिमल केयर आर्गेनाइजेशन (टाको)…