CM Dhami

सीएम धामी ने व्यासी जल विद्युत परियोजना की क्षतिपूर्ति भूमि मुआवजे की धनराशि की वितरित

331 0

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में व्यासी जल विद्युत परियोजना की 220 केवी लाइन निर्माण के दौरान पछवादून के विन्हर क्षेत्र, जाखन के प्रभावित कृषकों के क्षतिपूर्ति भूमि मुआवजे की धनराशि संबंधित किसानों को वितरित की।

इस मौके पर 17 किसानों को भूमि और वृक्षों के मुआवजे के रूप में कुल 11 लाख 88 हजार 70 रुपये के चेक प्रदान किये गये। मुआवजा प्राप्त करने वाले सभी किसानों ने समय पर मुआवजा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री (CM Dhami) का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को अतिवृष्टि और भूस्खलन की वजह से जान-माल के नुकसान से बचने के लिए प्रशासन की ओर से शीघ्र व्यवस्था की गई और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इसके लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

सीएम धामी ने सुनी जन समस्याएं, शीघ्र समाधान के दिये निर्देश

प्रबंध निदेशक पिटकुल पीसी ध्यानी ने बताया कि पावर ग्रिड से ईआरएस टावर मंगाकर व्यासी परियोजना से उत्पादित 120 मेगावाट विद्युत की निकासी के लिए सुरक्षात्मक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। ईआरएस टावर से ऊर्जा निकासी में 14-15 दिन का समय लगने की सम्भावना है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान,अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर सचिव डॉ। अहमद इकबाल उपस्थित थे।

Related Post

सुन्नी वक्फ बोर्ड SC में नहीं दायर करेगा पु​नर्विचार याचिका : जफर अहमद फारूकी

Posted by - November 9, 2019 0
लखनऊ । राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मुख्य वादकारियों में से एक उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष…
Hans foundation

मुख्यमंत्री राहत कोष में हंस फाउंडेशन ने दिए 11 करोड़

Posted by - September 12, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हंस फाउण्डेशन (Hans Foundation) के संस्थापक माता मंगला…