सिविल इंजीनियरिंग के छात्र की हुई मौत

सिविल इंजीनियरिंग के छात्र की हुई मौत

823 0

महमूदाबाद पालीटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई,उसका शव हॉस्टल की छत पर मिला। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तालगांव इलाके के सखुवापुर गांव निवासी जहीर अहमद का पुत्र समीर अहमद यहां जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था। समीर ने कैथी टोला में वस्सन रिजवी के हॉस्टल में किराये पर कमरा लेकर अपने मित्र तेवला निवासी समीर के साथ रह रहा था।

जिला प्रशासन ने वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी

उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे दोनों छात्रों ने भोजन किया और उसके बाद समीर सो गया।
उन्होंने आज सुबह समीर का शव छत पर पड़ा होने की सूचना अन्य छात्रों ने पुलिस को दी। मौके पर कोतवाल अनिल पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज संदीप तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि छत पर छात्र के शव के पास से कीटनाशक की नई बोतल बरामद हुई हैं। बगल में रखे स्टील के गिलास में भी कीटनाशक था। समीर की नाक और मुंह के झाग निकल रहा था। उसका मोबाइल भी मौके पर पड़ा मिला।

पूछताछ में छात्रों और परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो-तीन दिन पहले फोन पर उससे हुई थी। समीर ने परिजनों से बात करते हुए कहा कि 16 मार्च से उसकी परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्?टल की तलाशी में एक पर्ची मिली है। दुकान से पता चला कि छात्र दो दिन पहले ही कीटनाशक खरीदकर लाया था। मामले की अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है।

Related Post

Supreme Court on Corona

आखिर कौन देगा जवाब

Posted by - April 27, 2021 0
सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने केंद्र सरकार से पूछा है कि कोरोना (Corona Virus) से निपटने की उसकी राष्ट्रीय कार्य…
CM Dhami

देवभूमि को 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित: सीएम धामी

Posted by - January 25, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि समाज…