विश्वनाथन आनंद

कोरोनावायरस के कारण जर्मनी में फंसे शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद

909 0

स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोनावायरस के चलते जहां एक तरह पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं खेल की दुनिया में भी निराशा का चादर बिछ गया है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण विभिन्न खेलों के आयोजनों पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही आवाजही पर तो पहले से ही रोक लगी हुई है।

ऐसे में जो खिलाड़ी अपनी खेल को लेकर जहां गया है वह वही थम गया है। इसी बीच भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी जर्मनी में फंसे हुए है। विश्वनाथन आनंद जर्मनी में बुंदेसलिगा शतरंज टूर्नामेंट में भाग लेने गए थे और उन्हें सोमवार (16 मार्च) को भारत वापस लौटना था। लेकिन तमाम तरह की पाबंदियों और मुश्किल हालात को देखते हुए उन्हें जर्मनी में ही रुकना पड़ा है।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शर्मनाक घटना, खिलाड़ियों के फोन और कीमती समान चोरी

इतना ही नहीं फरवरी में जर्मनी पहुंचे आनंद ने खुद को एक हफ्ते के लिए पृथक कर लिया है। आनंद ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बताया कि यह उनके लिए एक असामान्य सा अनुभव है, उन्हें पहली बार खुद को पृथक करना पड़ा है। फिलहाल कहा जा रहा है कि 50 वर्षीय आनंद अब महीने की आखिरी में चेन्नई वापस लौटेंगे।

Related Post

President Draupadi Murmu

अच्छे स्वास्थ्य से बढ़ती है उत्पादकता और रचनात्मकता: राष्ट्रपति

Posted by - October 26, 2024 0
रायपुर। राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मु (President Murmu) ने आज शन‍िवार शाम अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति…