cm yogi, pm modi

योगी की शालीनता और मोदी की विनम्रता ने जीता लोगों का दिल

287 0

लखनऊ । सीएम योगी (CM Yogi) और पीएम मोदी (PM Modi) के बीच की केमिस्ट्री से पूरा देश वाकिफ है। एक-दूसरे के प्रति सम्मान और विनम्रता का भाव इस केमिस्ट्री को लोगों के लिए अनुकरणीय बनाता है। मंगलवार को पीलीभीत में जनसभा के दौरान भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया जब दोनों की यह केमिस्ट्री मीडिया के कैमरों में कैद हो गई।

दरअसल, मंच का संचालन कर रही महिला नेता ने जब सीएम योगी (CM Yogi)  को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया तो पीएम मोदी के बगल में बैठे सीएम योगी ने बेहद शालीनता का परिचय देते हुए सीट हटाकर पीएम मोदी के पीछे से जाने का प्रयास किया।
यह देखकर पीएम मोदी ने पूरी विनम्रता के साथ सीएम योगी (CM Yogi) का हाथ पकड़कर उन्हें अपने सामने से जाने के लिए इशारा किया। इसके बाद सीएम योगी मुस्कुराते हुए अपने उद्बोधन के लिए आगे बढ़ गए।

अब पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान पहले ही सफाई देता है कि हमने कुछ नहीं कियाः योगी

इस दृश्य को मीडिया के कैमरों ने गिरफ्त कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पीएम मोदी की विनम्रता और सीएम योगी (CM Yogi) की शालीनता को देख लोगों ने इसे वाट्सएप पर भी खूब शेयर किया। पीएम और सीएम की इस केमिस्ट्री की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है।

Related Post

एक लोकतांत्रिक देश में विभिन्न विचारों को स्वीकार करना और समझना बेहद जरूरी- सचिन पायलट

Posted by - August 14, 2021 0
राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि विभिन्न विचारों को स्वीकार करने, सुनने और समझने के लोकतांत्रिक…
Ram Sagar, the first beneficiary of Zero Poverty, got a job

जीरो पावर्टी के पहले लाभार्थी राम सागर को मिली अशोक लीलैंड में नौकरी, खिल उठा परिवार का चेहरा

Posted by - February 6, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार की जीरो पावर्टी स्कीम (Zero Poverty Scheme) की पहली लाभार्थी लखनऊ के रूबी के परिवार ने गरीबी…