लता की तरह गाने वाली महिला की बदली किस्मत, सोशल मीडिया के बनी स्टार

985 0

नई दिल्ली। आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है जो किसी को भी रातोरात सुर्खियां में ला सकता है। कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर का बेहद चर्चित गाना गाने ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर हर तरफ खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब वही रानू सोशल मीडिया की स्टार बन गई हैं।

ये भी पढ़ें :-‘इन खास तरीकों से महिलाएं खुद को रखें सुरक्षित और बने आत्मनिर्भर 

आपको बता दें रानू को अब कई नामी गिरामी शोज से ऑफर आ रहे हैं और उनका ये ट्रांस्फॉर्मेशन एक शो के लिए किया गया है जिसे शो के एक्जीक्यूटिव्स ने स्पॉन्सर किया है। रानू का मेकओवर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-सलाम : संगीता गौड़ अपने हिम्मत और हौंसले से मुश्किलों के बावजूद बनीं जज 

जानकारी के मुताबिक रानू ने बिना किसी ट्रेनिंग के लता मंगेशकर के सॉन्ग को गाया था और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया था। गाना खूब वायरल हुआ और लोग रानू की तुलना लता मंगेशकर से करने लगे। वहीं अब कोई कह ये नहीं पाएगा कि यह वही रानू है जो बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करती थी।

Related Post

पद्म श्री मोहम्मद शरीफ

पद्म श्री मोहम्मद शरीफ ने लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार करना है जीवन का लक्ष्य

Posted by - January 26, 2020 0
अयोध्या। लावारिस शवों का दाह संस्कार करने के लिए पद्म श्री के लिए नामित किए गए मोहम्मद शरीफ ने मीडिया…
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Posted by - March 30, 2021 0
विभूतिखण्ड क्षेत्र में विराजखण्ड स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह तकरीबन 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार  जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से निकले। झाड़ियों के पास महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर विभूतिखण्ड पुलिस पहुंची। आस पड़ोस के लोगों की मदद से महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। शिनाख़्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त बताई जा रही है। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं, प्रयत्क्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत आस पड़ोस के जनपदों के थानों में भेजी गई है। हाल में थाना क्षेत्रों से लापता हुई महिलाओं का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत उनके परिवारीजनों को सूचना दी जा रही।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं,72 घण्टे तक शव को मच्युर्री में रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस उनका अंतिम संस्कार कराएगी।…