लता की तरह गाने वाली महिला की बदली किस्मत, सोशल मीडिया के बनी स्टार

884 0

नई दिल्ली। आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है जो किसी को भी रातोरात सुर्खियां में ला सकता है। कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर का बेहद चर्चित गाना गाने ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर हर तरफ खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब वही रानू सोशल मीडिया की स्टार बन गई हैं।

ये भी पढ़ें :-‘इन खास तरीकों से महिलाएं खुद को रखें सुरक्षित और बने आत्मनिर्भर 

आपको बता दें रानू को अब कई नामी गिरामी शोज से ऑफर आ रहे हैं और उनका ये ट्रांस्फॉर्मेशन एक शो के लिए किया गया है जिसे शो के एक्जीक्यूटिव्स ने स्पॉन्सर किया है। रानू का मेकओवर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-सलाम : संगीता गौड़ अपने हिम्मत और हौंसले से मुश्किलों के बावजूद बनीं जज 

जानकारी के मुताबिक रानू ने बिना किसी ट्रेनिंग के लता मंगेशकर के सॉन्ग को गाया था और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया था। गाना खूब वायरल हुआ और लोग रानू की तुलना लता मंगेशकर से करने लगे। वहीं अब कोई कह ये नहीं पाएगा कि यह वही रानू है जो बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करती थी।

Related Post

शशि थरूर

”पीएम मोदी में क्या केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़ने का साहस है”- शशि थरूर

Posted by - April 7, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को ही केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से…