पेद्दापल्ली: देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ ने कहर मचा रखा है। वहीं तेलंगाना के कई इलाकों में भी बाढ़ का कहर जारी है। इस बीच बाढ़ की कई तस्वीरें सामने आ रही है। एक ऐसी ही तस्वीर पेद्दापल्ली जिले के मंथानी से सामने आई है, जहां एक दुधमुंही बच्चे (Baby) को बर्तन में रखकर बाढ़ का पानी पार कराया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मंथानी के मारिवाड़ा गांव में बाढ़ के बीच गुरुवार को एक व्यक्ति अपने सिर पर प्लास्टिक का टब लिए हुए दिखा, जिसमें दो महीने के बच्चे को कपड़ों में लपेटा गया था। दरअसल बाढ़ के पानी में राम मूर्ति का परिवार फंस गया था। इसके बाद राममूर्ति ने बच्चे को एक बर्तन में लिटा लिया और उसके आसपास कपड़े डाल दिए।
https://twitter.com/Apniduniyama/status/1547510267457818624?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1547510267457818624%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Frplnews.in%2Fothers%2Fchild-rescued-in-bahubali-style-in-flood-hit-telangana_11791.html
उसने दोनों हाथों से उस बर्तन को पकड़ा और सावधानी से चलकर सुरक्षित स्थान पर ले आए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रक्रियाएं आ रही हैं। वहीं इस दृश्य को देख कुछ लोगों ने इसकी तुलना फिल्म बाहुबली से कर वायरल कर दिया।

