बालों को डाई

अगर आप बालों को कर रही हैं डाई? हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर

785 0

नई दिल्ली। अगर आप अपने सफेद बालों को डाई करती हैं? तो अब आप बालों को कलर करने से पहले एक बार भी इसके साइड इफेक्ट्स को भी जान लेना चाहिए। अगर आप बालों को डाई करने से अनजान हैं तो आप ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को बढ़ावा दे रही हैं।

इस बात का खुलासा नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ द्वारा कराए गए एक हालिया अध्ययन में हुआ है। यह बात सामने आई कि जो महिलाएं बालों को कलर करने के लिए हमेशा हेयर डाई या केमिकल हेयर स्ट्रैटनर का इस्तेमाल करती हैं तो उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

मेरी बेटी के दुष्कर्म करने और गला रेतने की धमकी सोशल मीडिया पर मिल रही है, मैं डरी हूं

शोधकर्ताओं ने इस स्टडी को 46,709 महिलाओं पर किया, इसमें से हेयर डाई करने वाली 9 प्रतिशत महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा पाया गया

इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि जो महिलाएं बालों को कलर करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करती थीं। उनमें ब्रेस्ट कैंसर की आशंका ज्यादा पायी गई। अपेक्षाकृत उन महिलाओं के जो हेयर डाई का इस्तेमाल नहीं करती थीं। शोधकर्ताओं ने इस स्टडी को 46,709 महिलाओं पर किया है। इसमें से हेयर डाई करने वाली 9 प्रतिशत महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा पाया गया है।

केमिकल हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर के खतरे को लगभग 30 फीसदी तक पाया गया

इस अध्ययन में, केमिकल हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर के खतरे को लगभग 30 फीसदी तक पाया गया है। अध्ययन में सामने आया यह नतीजा अफ्रीका और अमेरिका की महिलाओं के लिए वास्तविकता में चिंता का विषय बन सकता है। वह पांच से आठ हफ़्तों के बीच में बालों को कलर करने के लिए परमानेंट हेयर डाई का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा करने से उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 60 फीसदी तक बढ़ जाता है। वहीं श्वेत महिलाओं में इसका खतरा 80 फीसदी तक बढ़ जाता है।

Related Post

Mayawati

महिलाओं के साथ हो रही घटनाएं शर्मनाक व निंदनीय : मायावती

Posted by - March 25, 2021 0
लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (BSP Chief Mayawati) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।…
Arvind Kejariwal

दिल्ली में अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंदः CM अरविंद केजरीवाल

Posted by - April 9, 2021 0
नई दिल्ली। कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली (Delhi government)में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए…