वह मेरे फेवरेट...

टाइगर श्रॉफ को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी बोलीं- वह मेरे फेवरेट…

774 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ अपने रिश्तों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि हमेशा दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ एक दूसरे को केवल अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं।

दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ वीडियो और फोटो भी एक साथ सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं। इस बार एक इंटरव्यू में दिशा पटानी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका बॉलीवुड में पसंदीदा एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ हैं। उन्होंने ये भी कहा कि टाइगर श्रॉफ जो करते हैं, वैसा कोई और नहीं कर सकता है।

https://www.instagram.com/tv/B34aDb8AKAy/?utm_source=ig_web_copy_link

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा पटानी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उनके पसंदीदा एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ हैं। इंटरव्यू में दिशा ने बताया कि उन्हें एक्शन थ्रिलर फिल्में देखना बहुत पसंद है। इस पर जब उनसे पूछा गया कि हॉलीवुड में उनका फेवरिट एक्शन हीरो कौन है? तो एक्ट्रेस ने तपाक से कहा कि जैकी चैन मेरे पसंदीदा एक्टर हैं और मुझे उनका काम बहुत पसंद है। खासतौर पर ‘Rush Hour’ और ‘ट्वीन ड्रेगन’ में। वह स्टंट करने के लिए अपनी जिंदगी को भी दाव पर लगा देते हैं।

इसके बाद दिशा पटानी ने आगे कहा कि मैंने उनके साथ ‘Kung Fu Yoga’ फिल्म में काम किया है। मेरा ये एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है। वहीं, जब दिशा से उनके पसंदीदा बॉलीवुड एक्शन एक्टर के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस बोलीं। मेरे बॉलीवुड में पसंदीदा एक्शन एक्टर टाइगर श्रॉफ हैं, जो वह करते हैं वैसा कोई नहीं कर सकता। वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो दिशा पटानी फिल्म ‘मलंग’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर आदित्य रॉय कपूर अनिल कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

Related Post

priyanka chopda

देखिए सोशल मीडिया पर शेयर की प्रियंका चोपड़ा ने इस अंदाज में यह फोटो

Posted by - August 28, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड से एक्टिंग करियर शुरू कर हॉलीवुड पहुंच चुकीं प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर…
Himanshi Khurana

सिंगर हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव निकलीं,किसानों के प्रदर्शन में हुई थीं शामिल

Posted by - September 27, 2020 0
नई दिल्ली। पंजाब में कृषि विधेयकों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना ( Himanshi Khurana)…