CM Dhami

रक्तदान सबसे बड़ा महादान: सीएम धामी

221 0

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi’s  Birthday) के अवसर पर शनिवार को प्रदेशभर में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ (Blood Donation Amrit Mahotsav) शुरू हो गया है। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित रक्तदान महाभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने प्रदेशवासियों से जनपद स्तर पर आगामी 01 अक्टूबर तक संचालित रक्तदान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराने एवं रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में रक्तदान एवं पंजीकरण करने वाले मेडिकल छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री धामी ने स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान पखवाड़े का बतौर मुख्य अतिथि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत उत्तराखंड में भी वृहद स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने रक्तदान अमृत महोत्सव की सफलता की शुभकामनाएं देते हुये, लोगों से दो सप्ताह तक चलने वाले इस महा अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया। सीएम धामी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जिसके लिये लोगों को स्वेच्छा से आगे आना चाहिए ताकि रक्तदान कर हम दूसरों की जिंदगी बचा सकें, जो कि पुण्य का सबसे बड़ा काम है।

CM Dhami

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 52 रक्त कोष (ब्लड बैंक) उपलब्ध हैं, जिन्हें ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है। इन सभी ब्लड बैंकों में 29,500 यूनिट रक्त स्टोर करने की क्षमता है। इसके मद्देनजर विभाग ने प्रदेशभर में चलने वाले रक्तदान महाभियान के माध्यम से 30 हजार लोगों के रक्तदान करने व 50 हजार लोगों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा है। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के लिये प्रदेशवासियों से भारत सरकार के ई-रक्तकोष पोर्टल व आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करा कर रक्तदान अभियान में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

CM Dhami

डॉ. रावत ने बताया कि रक्त्दान महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के 100 छात्र-छात्राओं तथा स्टेट नर्सिंग कॉलेज के 150 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण किया। इसके साथ ही पुलिस के 150 अधिकारियों एवं जवानों ने भी पंजीकरण करा कर रक्तदान किया।

राज्य का विकास सबकी सामूहिक यात्रा: सीएम धामी

CM Dhami

कार्यक्रम में देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य आर. राजेश कुमार, प्रभारी महानिदेशक डॉ. विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी, सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज उप्रेती, डॉ. सुजाता सहित विभागीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा दून मेडिकल कॉलेज एवं स्टेट नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं व कार्मिक उपस्थित थे।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने शीतलहर से बचाव के लिए 1.35 करोड़ रुपये की धनराशि जारी

Posted by - December 16, 2023 0
देहारादून। प्रदेश में गरीब एवं बेसहारा लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM…
CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री ने लंबे समय से एक ही स्थान पर जमें पटवारियाें काे हटाने दिये निर्देश

Posted by - September 27, 2024 0
रायपुर। मैं साल 1990 में नया-नया विधायक बना, तब साधु की तरह दिखने वाले लंबी कद काठी का एक व्यक्ति…
व्योममित्र

इसरो गगनयान से पहले अंतरिक्ष में भेजेगा’व्योममित्र’, जानें यह है कौन?

Posted by - January 22, 2020 0
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस साल के अंत से पहले मानव अंतरिक्ष यान कार्यक्रम (गगनयान) की शुरुआत…
CM Dhami

धामी सरकार के दो साल के कार्यकाल को मिला समर्थन, सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में धामी

Posted by - March 23, 2024 0
देहरादून। धामी सरकार (Dhami Government) के दो साल के कार्यकाल का सोशल मीडिया पर भी खूब बोलबाला रहा। शनिवार को…