संजय सिंह

निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी के लिए बीजेपी जिम्मेदार : संजय सिंह

830 0

नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों की फांसी में फिर से रुकावट आई है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप नेता संजय सिंह ने फांसी में देरी के लिए सीधे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। इसके लिए देश से माफी मांगने की मांग की है। इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।

निर्भया रेप और हत्या मामले को लेकर बीजेपी हमले के बाद आप ने पलटवार किया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद आप के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है पुलिस और कानून व्यवस्था बीजेपी के पास है, फिर बेशर्मी के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर देश को गुमराह कर रहे हैं। फांसी में विलंब के लिए केंद्र सरकार माफी मांगे।

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बयान दिया कि निर्भया के आरोपियों को सज़ा देने में दिल्ली सरकार की वज़ह से विलंब हो रहा है। इससे बड़ा हास्यास्पद और झूठा बयान हो नहीं सकता। संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था और दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है।

गौरतलब है कि निर्भया रेप और हत्या मामले में देरी के लिए बीजेपी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार के वकील कह रहे हैं कि निर्भया के दोषियों को 22 को फांसी नहीं हो सकती क्योंकि अभी अपील का वक्त है। जावड़ेकर ने कहा कि ये वक्त दिया किसने? 2017 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एक सप्ताह में अगर उनको नोटिस दिया जाता तो आजतक उनके अपील के सारे अधिकार खत्म हो गए होते और वह पहले ही फांसी पर लटक गए होते।

Related Post

amarnath yatra

कोरोना को लेकर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड का बड़ा फैसला, तीर्थ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को अस्थायी रूप से किया निलंबित

Posted by - April 22, 2021 0
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी)  (Shri amarnathji shrine board)…
District Hospital

सीतापुर में 200 बेड युक्त पुरुष जिला अस्पताल का निर्माण कराएगी योगी सरकार

Posted by - September 30, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त करने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार (Yogi Government) ने सीतापुर में…
cm dhami

गांव के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा वीबी-जी राम जी अधिनियम: मुख्यमंत्री

Posted by - January 6, 2026 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को मीडिया सेंटर, सचिवालय में मीडिया से वार्ता करते हुए विकसित भारत-गारंटी…