PM MODI

बंगाल चुनाव को लेकर BJP ने किए कई बड़े बदलाव, PM मोदी की रैलियों में जुटेंगे 500 लोग

728 0

ऩई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president JP Nadda) ने केंद्रीय और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का सख्ती से पालन किया जाएगा।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में चुनावी रैलियों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। कोलकाता में 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 रैलियां होंगी। पीएम के इस कार्यक्रम में 500 कार्यकर्ताओं की भीड़ होगी, जबकि आसपास की विधानसभाओं में 150-200 जगह एलईडी लगाई जाएगी। हर जगह इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि 500 से ज्यादा लोग इकट्ठे न हो सकें।

बैठक के दौरान जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। सभी लोगों का मास्क लगाना अनिवार्य होगा। गृहमंत्री अमित शाह की अभी 6 सभाएं आयोजित होनी हैं। गृहमंत्री की 22 और 24 अप्रैल को 3-3 सभाओं का आयोजन होगा। 24 अप्रैल को अमित शाह की बंगाल में अंतिम सभा होगी।

पीएम की रैली में शामिल होंगे 500 लोग

बैठक में स्थानीय नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) 23 अप्रैल को वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे, जिसमें केवल 500 लोग हिस्सा ले सकेंगे।

कोरोना के बीच रैली नहीं करेगी कांग्रेस

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव प्रचार न करने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए लोगों की जान ज्यादा जरूरी है। ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी। वह केवल चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक बैठक करेंगी। वहीं, राहुल गांधी ने भी सभी राजनेताओं से अपील करते हुए कहा था कि वह कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपनी-अपनी चुनावी रैलियों को रद्द करने पर विचार करें।

Related Post

gulabi meenakari

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी

Posted by - May 9, 2022 0
वाराणसी। गुलाबी मीनाकारी (Gulabi Meenakari) अपनी खूबसूरत कारीगरी से जहां पूरी दुनिया में धूम मचा रही है। वही महिलाओं को…
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।