बर्थडे स्पेशल: इस फिल्म से सोनम चौहान को मिली थी पहचान

1243 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर इमरान हाशमी की ब्लॉकबस्टर फिल्म जन्नत से लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान ने 16 मई यानी आज अपने जीवन के 32 साल पूरे कर लिये हैं। साल 2008 में फिल्म ‘जन्नत’ (jannat) से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सोनल अपनी पहली फिल्म से ही सभी के दिलों पर छा गईं थी।

ये भी पढ़ें :-दीपिका बनीं देश की फीमेल ब्रांड नंबर वन, जानें कितनी पहुंची वैल्यू

आपको बता दें सोनल ने साल 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था, सोनल ऐसी पहली भारतीय महिला थीं, जिनको ये अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उन्हें सबसे पहले हिमेश रेशमिया की एल्बम ‘आपका सुरुर’ में देखा गया था।बॉलीवुड में उन्हें पहली फिल्म इमरान खान के साथ साल 2008 में मिली।

ये भी पढ़ें :-विक्की कौशल मना रहे हैं 31वां बर्थडे, जानें कैसे गुजरा बचपन

जानकारी के मुताबिक सोनल का नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ा जा चुका है। बीते साल सोनल का नाम भाग्य श्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहा। कई बार दोनों को साथ में पार्टी में स्पॉट किया गया। इतना ही नहीं, सोनम का नाम नील नितिन मुकेश और माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ भी जोड़ा जा चुका है

Related Post

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।  
विराट को मत छेड़...

T20 मैच : अमिताभ बोले – यार कितनी बार बोला मई तेरे को कि विराट को मत छेड़…

Posted by - December 7, 2019 0
मुंबई। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया ने शुक्रवार रात वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 अपने नाम कर…
SP Balasubramaniam

एस पी बालासुब्रमण्यम मधुर आवाज, बेमिसाल संगीत से हमेशा लोगों यादों में रहेंगे

Posted by - September 25, 2020 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड के प्रख्यात पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) का शुक्रवार को चेन्नई में निधन हो गया…
एकेटीयू की छात्रा जुवेरिया खान

एकेटीयू की छात्रा जुवेरिया खान एसएकेयूआरए साइंस प्रोग्राम जापान की फेलोशिप में चयनित

Posted by - December 13, 2019 0
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की मेकट्रानिक्स की छात्रा जुवेरिया खान का चयन…