Birthday Special: 15 साल बड़ी एक्ट्रेस से नसीरुद्दीन शाह ने की थी शादी

903 0

इंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध अभिनेता आज नसीरुद्दीन शाह का आज यानी 20 जुलाई को जन्मदिन है। वे आज 69 वर्ष के हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 20 जुलाई 1950 को जन्में नसीरुद्दीन शाह आज अपने आप में एक एक्टिंग संस्थान बन गए हैं।

ये भी पढ़ें :-‘मेरे दोस्त नीतू और ऋषि के साथ समय बिताना हमेशा अच्छा और प्रेरणादायक होता हैं-अनुपम खेर 

आपको बता दें नसीरुद्दीन शाह अपने करियर में उन्होंने नेशनल फिल्म अवॉर्ड से लेकर फिल्मफेयर अवॉर्ड तक जीते हैं। इसके साथ ही हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए वो पद्मश्री और पद्मभूषण अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें :-ऋतिक रोशन की सुपर-30ने तोडा रिकार्ड, आठ दिन में कमा लिए इतने करोड़ 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने साल 1980 में फिल्म हम पांच में काम किया। इसके बाद साल 1982 में उन्होंने फिल्म दिल आखिर दिल है में काम किया जिसमें वो एक्ट्रेस राखी के साथ नजर आए। इसके बाद वो फिल्म मासूम में नजर आए, जो साल 1983 में रिलीज हुई। साल 1986 में नसीरुद्दीन शाह मल्टी- स्टारर फिल्म कर्म में नजर आए जिसमें दिलीप कुमार भी थे, यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके अलावा उन्होंने गुलामी, त्रिदेव, विश्वात्मा, मोहरा जैसी फिल्मों में काम किया।

Related Post

धनिया की पत्ती में छिपे खूबसूरती निखारने के हजारों गुण, जानें कैसे

Posted by - September 15, 2019 0
लखनऊ डेस्क। महिलाएं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई तरह के महंगे-महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं,…