बेटे की तलाश में रात 2 बजे शायर मुनव्वर के घर पहुंची पुलिस

528 0

मशहूर शायर मुनव्वर राना के के बेटे तबरेज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गुरूवार देर रात करीब 2 बजे उनके घर पहुंच गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस से तलाशी के संबंध में सवाल पूछे गए तो उसने कुछ भी नहीं बताया और सबके फोन छीन लिए। रायबरेली जिले के सदर कोतवाल का दावा है कि 28 जून को शायर मुनव्वर के बेटे तबरेज राना पर हुआ जानलेवा हमला फर्जी था।

रायबरेली पुलिस ने कहा- तबरेज ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई, पुलिस तबरेज की तलाश कर रही। मुनव्वर राना की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने प्रशासन पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया हो और मदद की अपील की है।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मुनव्वर राना मूल रूप से यूपी के रायबरेली के रहने वाले हैं। लेकिन लंबे समय से लखनऊ में रहते हैं। उनका बेटा तबरेज भी उनके साथ ही रहता है। तबरेज का जमीन का काम है। अब बताते हैं 28 जून 2021 की घटना के बारे में। रायबरेली में त्रिपुला चौराहे के पास गोलियां चलीं। अचानक फायरिंग से हड़कंप मच गया. पता चला कि मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी है।

त्रिपुला के पेट्रोल पंप के पास दो राउंड फायर किए गए। दोनों गोलियां तबरेज की गाड़ी में लगीं। फायरिंग के बाद हमलावर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने जांच शुरू की। चश्मदीदों के बयान लिए। घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी के फुटेज निकलवाए गए। और बदमाशों की तलाश की जाने लगी। घटना के बारे में राना ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है।

Related Post

samajwadi party

महिलाओं का अपमान, सपा का काम

Posted by - February 21, 2023 0
लखनऊ। यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता। यानी जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं, लेकिन…
AK Sharma

देश व प्रदेश में पूरी पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ जनहित को समर्पित चल रही सरकार-ए.के. शर्मा

Posted by - March 26, 2025 0
भदोही: उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यूपी…

कानपुर में मुस्लिम युवक की पिटाई मामले में अल्पसंख्यक आयोग सख्त, कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

Posted by - August 14, 2021 0
यूपी के कानपुर में एक मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला देशव्यापी बन चुका है, अल्पसंख्यक आयोग ने सख्ती दिखाते…