रात में चावल खाने से बेहतरीन फायदे, जानें कैसे

1071 0

लखनऊ डेस्क। ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि चावल केवल हमारा पेट करता है।वहीँ कई लोग यह भी सचते हैं चावल खाने से वजन तेजी से बढ़ता है। इसलिए डाइट में चावल शामिल नहीं करते है। लेकिन सफेद चावल में प्रीबायॉटिक्स नाम का फाइबर पाया जाता है जोकि जल्दी से डाइजेस्ट नहीं होता है। शरीर में मौजूद प्रोबायॉटिक्स पाचन तंत्र और आंत को हेल्दी रखता है।

ये भी पढ़ें :-सूजी में छिपे हजारों गुण, जो इन खतरनाक बीमारियों से दिलाती है निजात 

1-अगर आप सोच रहे है कि डिनर में कुछ लाइट खाया जाए तो चावल खाना सबसे बेस्ट है। यह आपके हार्मोनल को ठीक से बैलेंस करने के साथ-साथ चैन से नींद लाने में मदद करेगा।

2-चावल एको फ्रेंडली फूड है। जिसके हर एक अंग का आप इस्तेमाल कर सकते है। इसे आप किसी भी मौसम में यूज कर सकते है। इसे हम संपूर्ण आहार भी कह सकते है।

3-चावल एक ऐसा अनाज होता जिसमें कई पोषक तत्व पाए जाते है। इससे आप कई तरह के व्यंजन बना सकते है। लेकिन हाथ से तैयार की हई रेसिपी खाएं।

 

Related Post

कोरोनावायरस

कोरोनावायरस : भारत में मरीजों की संख्या 73 पहुंची, 12 मार्च को 11 नए मरीज मिले

Posted by - March 12, 2020 0
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 73 हो गई है। इसमें 17 विदेशी शामिल…