Ben Stokes

जन्मदिन पर बेन स्टोक्स की बड़ी किस्मत, बोल्ड होने पर भी वापस बुलाया

517 0

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। हालांकि अब इंग्लैंड के जीतने की काफी संभावना नजर आ रही है लेकिन कीवी भी जीत से बहुत दूर नहीं है। इस मैच में कई दिलचस्प सीन अभी तक देखने को मिले हैं और ऐसा ही एक दृश्य कल देखने को मिला जब अंपायर ने बोल्ड हो चुके बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को वापस बैटिंग के लिए बुलाया। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का जन्मदिन 4 जून को था और इस दिन अच्छी किस्मत रही।

बॉल पर बोल्ड हुए स्टोक्स

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कॉलिन डी ग्रैंडहोम की बॉल पर आउट हो गए थे और आउट होने के बाद स्टोक्स पवेलियन की ओर चल दिए। इसी बीच जब पता चला कि यह नो बॉल थी तब बेन स्टोक्स को वापस बुलाया गया। यह नजारा 27वें ओवर में देखने को मिला। 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 26.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना चुकी थी। कीवी बॉलर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने जैसे ही इस ओवर की चौथी गेंद डाली, यह बॉल बेन स्टोक्स के बल्ले का निचला किनारा लेते हुए स्टंप्स से जा टकराई और गिल्लियां बिखर गईं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का सेलेब्रेशन बस थोड़ी देर के लिए ही था।

सीएम योगी का 50वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी बधाई

इंग्लैंड को 61 रनों की जरूरत

इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को सिर्फ 61 रनों की जरूरत है। वहीं अगर न्यूजीलैंड को यह मैच जीतना है तो उन्हें 5 विकेट चटकाने होंगे। मैच फिलहाल इंग्लैंड की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा है लेकिन न्यूजीलैंड भी वापसी कर सकती है।

घर के मुखिया के लिए कहां पर हो बेडरूम, जानें खास बातें

Related Post

Andrew Symonds

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू की क्वींसलैंड में कार दुर्घटना से हुई मौत

Posted by - May 15, 2022 0
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (australian cricket) के दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की क्वींसलैंड में एक कार दुर्घटना (Car Accident)…