बंगाल नें बीजेपी को दवाई दी तो इनको आराम मिला, अगले 3 साल में भाजपा को पूरा आराम मिल जाएगा- राकेश टिकैत

734 0

किसान आंदोलन को 6 महीने से अधिक का समय हो गया है और किसान अपनी मांगों को लेकर आज भी सड़क पर हैं। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत हमेशा से ही तीनों कृषि कानूनों को लेकर सरकार के विरोधी रहे हैं और समय-समय पर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहे हैं। टिकैत सरकार पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। इसी बीच आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा को देखते हुए राकेश टिकैत ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है।

राकेश टिकैत का नया बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि “वे अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोगों से भाजपा को वोट ना देने की अपील करेंगे।” साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि “पश्चिम बंगाल में भाजपा को दवाई मिली तो इनको आराम मिला।अगले 3 सालों में भाजपा को पूरा आराम मिलेगा। इस दवाई का 3 साल का कोर्स है और अगले 3 साल में इनको पूरा आराम मिल जाएगा।”

अगले वर्ष होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि,’वे लोगों के पास जाएंगे और भाजपा के खिलाफ पंचायत करेंगे तथा योगी सरकार की सारी नाकामियों को लोगों के बीच लाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए बताया कि, उत्तर प्रदेश में बिजली का रेट काफी ज्यादा है, गेहूं की खरीद बढ़ी नहीं है, गन्ने का रेट भी नहीं बढ़ा है और ना ही भुगतान हुआ है। लोगों को यह भी बताया जाएगा कि कोरोना महामारी के दौरान उचित स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने की वजह से कितने लोगों की जानें गई। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अगले चुनाव में वे खुद कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

किसान आंदोलन के आगे के कार्यक्रम को बताते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जून को देश के सभी राज्यों के गवर्नर हाउस पर किसान प्रदर्शन करेंगे और किसान राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपेंगे, किंतु इस दौरान कोई भी मार्च नहीं निकलेगा। हम कोई बड़ी रणनीति इसलिए नहीं बना रहे हैं कि मीडिया कहीं यह ना कहने लगे कि हमें कोरोना की चिंता नहीं है।

Related Post

Winter Session

यूपी विधान सभा शीतकालीन सत्र: सदन में मुलायम सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

Posted by - December 5, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहली दिन सदन की कार्यवाही शुरु होते ही मुख्यमंत्री…
parkash javedkar

छत्तीसगढ़, झारखंड में लगातार बढ़ती नक्सली गतिविधि चिंता का विषय: जावड़ेकर

Posted by - April 4, 2021 0
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छत्तीसगढ़ (Naxalite Activity in Chhattisgarh) में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों…
World Bank President Ajay Banga

योगी आदित्यनाथ से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने की शिष्टाचार भेंट

Posted by - May 9, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से शुक्रवार को लोकभवन, लखनऊ में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने शिष्टाचार…