बागी 3

‘बागी 3’ : टाइगर से दिशा पाटनी पूछती नज़र आईं ‘Do You Love Me’

1001 0

नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘बागी 3’ का नया गाना ‘डू यू लव मी’ फिल्म मेकर्स ने गुरुवार को रिलीज़ कर दिया है। आइटम नंबर में दिशा पटानी अपने अब तक के सबसे हॉट अवतार में नज़र आई हैं। गाने में संगीत काफी ज़ोरदार है। दिशा पाटनी के बोल्ड डांस मूव्स की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। गाने में दिशा के साथ टाइगर भी नज़र आए हैं, हालांकि वह किसी की तलाश में दिखे, उन्होंने दिशा के साथ डांस नहीं किया।

https://www.instagram.com/p/B9D-GDUHEQ2/?utm_source=ig_web_copy_link

गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ फ्लर्ट करती नज़र आई दिशा पाटनी

गाने में दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ फ्लर्ट करती नज़र आ रही हैं। उनके एक्सप्रेशन भी ऐसे हैं कि आप इस गाने के दीवाने हो जाएंगे। दिशा ने एक बार अपने आइटम नंबर से खुद को साबित कर दिया है।

ये गाना लेबनान के कंपोज़र और सॉन्गराइटर रेने बेंदाली के गाने ‘डू यू लव मी’ का रीमिक्स वर्ज़न

बता दें कि ये गाना लेबनान के कंपोज़र और सॉन्गराइटर रेने बेंदाली के गाने ‘डू यू लव मी’ का रीमिक्स वर्ज़न है। इस गाने को निकिता ने गाया है और एरिक पिल्लई एट फ्यूचर साउंड ऑफ बॉम्बे ने रीमिक्स किया है। इस गाने को टी-सीरीज़ के लेबल तले रिलीज़ किया गया है।गौरलतलब है कि इस गाने से पहले ‘बागी 3’ के दो गाने, दस बहाने 2.0 और भंकस रिलीज़ हो चुका है, लेकिन फैंस को दिशा के इस आइटम नंबर का सबसे ज्यादा इंतज़ार था।

इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘बागी’ 1 में टाइगर के साथ श्रद्धा दिखाई दी थीं, जबकि ‘बागी 2’ में दिशा नज़र आई थीं। अब एक बार फिर ‘बागी 3’ में श्रद्धा कपूर की वापसी हो गई है। फिल्म में रितेश, टाइगर के भाई के किरदार में हैं। फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

यहां देखें इस गाने का ओरिजिनल वर्ज़न

https://youtu.be/AAVn4-17Bjs

Related Post

amarnath yatra

कोरोना को लेकर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड का बड़ा फैसला, तीर्थ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को अस्थायी रूप से किया निलंबित

Posted by - April 22, 2021 0
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी)  (Shri amarnathji shrine board)…