Assam

असम में बाढ़ से सुधर रहे हालात लेकिन 33 लाख से अधिक हुए प्रभावित

495 0

गुवाहाटी: असम (Assam) में बाढ़ से अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे है, लेकिन राज्य में आपदा की वजह से 28 जिलों में 33.03 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। असम (Assam) आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ESDMA) ने शनिवार बताया कि राज्य में बाढ़ और भूस्खलन में अब तक कुल 117 लोगों की जान चली गई है। जिनमें से अकेले बाढ़ में 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि शेष 17 की मौत भूस्खलन के कारण हुई।

रिपोर्टों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बाढ़ के पानी में डूबने से चार बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। बारपेटा जिले में 8.76 लाख लोग, नागांव में 5.08 लाख, कामरूप में 4.01 लाख, कछार में 2.76 लाख, करीमगंज में 2.16, धुबरी में 1.84 लाख और 1.70 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य के 93 राजस्व मंडलों के तहत 3,510 गांव और लगभग 91,700 हेक्टेयर फसल भूमि अभी भी बाढ़ के पानी में डूबी हुई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 मामलों में आई गिरावट

एएसडीएमए ने बताया कि राज्य में 22 जिलों के प्रशासन द्वारा स्थापित 717 राहत शिविरों में बाढ़ के पानी से प्रभावित 2,65,788 लोग अभी भी बंद हैं। कछार जिले के सिलचर में बाढ़ बाढ़ मानचित्रण के साथ-साथ दुर्गम क्षेत्रों में राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए दो ड्रोन तैनात किए गए हैं। पैकेज्ड पेयजल, चावल आदि सहित 85.2 मीट्रिक टन जीआर वस्तुओं को गुवाहाटी और जोरहाट से सिलचर के लिए हवाई परिवहन किया गया है।

परिवार की सुरक्षा को लेकर एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र

Related Post

अमित शाह

अमित शाह का राहुल गांधी को चैलेंज, बोले- नागरिकता कैसे जाएगी साबित करें?

Posted by - December 27, 2019 0
शिमला । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर दुष्प्रचार कर रही है।…
CM Dhami

Tunnel Rescue: सीएम धनी ने मजदूरों को सौंपे एक-एक लाख के चेक, रैट माइनर्स को देंगे इतनी प्रोत्साहन राशि

Posted by - November 29, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू कर लाए…