ASI dies in accident of CM Bhajanlal Sharma's convoy

CM भजनलाल शर्मा के काफिले के एक्सीडेंट में ASI की मौत, 9 घायल

51 0

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) का काफिला हादसे का शिकार हो गया। जयपुर में बुधवार दोपहर को हुई इस दुर्घटना में काफिले में तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा अक्षय पात्र चौराहे पर हुआ। यहां रॉन्ग साइड से आई एक टैक्सी नंबर अर्टिगा गाड़ी ने सीएम के काफिले को टक्कर मार दी। इस दौरान चौराहे पर तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गाड़ी के ड्राइवर का नाम पवन कुमार है। वह गल्फ में ड्राइवर का काम करता है। इस हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) ने ट्रैफिक पुलिस ने उनके काफिले की मूवमेंट के दौरान आम जनता को नहीं रोकने के निर्देश दिए हुए थे। ऐसे में जब सीएम निकले तो रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी ने उनके काफिले में घुसकर सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसमें 5 सुरक्षाकर्मियों सहित 9 लोग घायल हो गए। इनमें से दो सुरक्षाकर्मियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जिनमें से एक ही मौत हो गई। घायलों को मुख्यमंत्री खुद अस्पताल तक लेकर गए और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह दुर्घटना एनआरआई सर्किल के पास हुई, जब सीएम के काफिले की एक गाड़ी एक कार से टकराने से बचने के प्रयास में सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया, “सीएम (CM Bhajanlal Sharma) का काफिला हमेशा की तरह चल रहा था और कोई यातायात नहीं रुका था। इसी दौरान दुर्घटना हुई। सीएम ने मामले की जानकारी ली और एंबुलेंस आने का इंतजार करने के बजाय गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाने में कोई समय बर्बाद नहीं किया।”

Related Post

पूर्व प्रधान न्यायाधीश गोगोई

पूर्व प्रधान न्यायाधीश गोगोई ने राज्यसभा सांसद की शपथ , विपक्ष का वॉक आउट

Posted by - March 19, 2020 0
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने गुरुवार को राज्यसभा संसद की शपथ ली।  इस…
Amit Shah

पर्यटकों को बड़ी सौगात, वाघा-अटारी बॉर्डर की तर्ज पर बना इंडो-पाक व्यू पॉइंट

Posted by - April 10, 2022 0
बनासकांठा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के नादाबेत (Nada Bet) में…
SSP

डेरा बस्सी फायरिंग मामले में एसएसपी ने एसआई के खिलाफ दिया FIR का आदेश

Posted by - June 28, 2022 0
मोहाली: डेरा बस्सी फायरिंग मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विवेक शील सोनी ने मंगलवार को मुबारकपुर पुलिस चौकी प्रभारी…