KK

अमूल ने खास अंदाज में KK को दी श्रद्धांजलि, लिखा- याद आएंगे ये पल

482 0

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) दुनिया को अलविदा कह गए। उनके जाने का दुख हर किसी के दिल में है। लोग उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहे हैं और उनके गानों को सुन रहे हैं। आज केके का अंतिम संस्कार होगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे हैं। इसी बीच अमूल इंडिया (Amul India) ने भावुक पोस्ट शेयर कर सिंगर केके (KK) को खास अंदाज में विदाई दी है। अमूल का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उसे पसंद कर रहे हैं।

अमूल (Amul) ने दी खास विदाई

अमूल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए केके (KK) की माइक लिए हुए प्रतीकात्मक तस्वीर बनाई है। इस फोटो के ऊपर लिखा है, यारों…याद आएंगे ये पल। ये लाइन सिंगर के गाने की है। फोटो के नीचे अलविदा केके 1968-2022 लिखा हुआ है।

फैंस हुए इमोशनल

इस पोस्ट को लोग पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट करते हुए केके को याद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अच्छा लगा आपने ये पोस्ट किया। केके (KK) को कोई नहीं भूल पायेगा।’ अन्य एक ने लिखा, ‘म्यूजिक इंडस्ट्री का सितारा भले ही सो गया है लेकिन उनके गानों के जरिए वो जिंदा रहेंगे।’ एक यूजर ने लिखा, ‘हमने म्यूजिक इंडस्ट्री का राहुल द्रविड खो दिया है।

जिला मुख्यालयों में सभी हिंदू कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर

31 मई को कह गए अलविदा

बता दें, केके (KK) 31 मई को कोलकाता के नजरुम मंच पर लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते समय सिंगर ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सकते में आ गए। कुछ देर पहले तक सिंगर झूमते हुए गाना गा रहे थे और अचानक उनका निधन हो गया। सिंगर केके की मौत की जांच करते हुए पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। कहा जा रहा है कि केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं।

Related Post

विवेक ओबेरॉय ने कमल हासन पर साधा निशाना, ”प्लीज सर, देश को मत बांटो’

Posted by - May 14, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच कमल हासन ने बीते रोज एक बेहद विवादित बयाने जिसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो…

सफेद गाउन पहन दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर ली एंट्री

Posted by - May 17, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर आज बॉलीवुड अभिनेत्री…