6 साल बाद इस फिल्म में वापसी करेंगी अमृता राव

1642 0

मुंबई। 6 साल बाद अमृता राव एक बार फिर अपने फैन्स के बीच आ रही हैं। उनकी आने वाली बायोपिक ‘ठाकरे’ की। बायोपिक में वह उभरते हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दकी के अपोजिट नजर आएंगी। नवाज फिल्म में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के किरदार में हैं, तो वहीं, अमृता राव, बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे का रोल करेंगी।

ये भी पढ़े :-शादी के बाद कई सेलेब्रिटीज ने बदला अपना नाम लेकिन दीपिका ने किया मना 

आपको बता दें पिछली बार साल 2013 में प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में देखा गया था। इस हिसाब से वह पूरे छह साल बाद बॉलीवुड फिल्म ‘ठाकरे’ से वापसी करती नजर आएंगी। फिल्म को अभिजीत पनसे ने डायरेक्ट किया है।एक इंटरव्यू में अमृता राव ने इतने लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करने का बहुत बड़ा सच बताया। अमृता ने बताया कि वह कच्ची उम्र से ही अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी थीं और फिल्म जगत में काफी वक्त भी बिता चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :-आंख मारने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया में छाई प्रिया प्रकाश

जानकारी के मुताबिक फिल्म ठाकरे उनके लिए बॉलीवुड में वापसी करने का बड़ा कदम है। वहीं, मीना ठाकरे के रोल के बारे में खुलासा करते हुए अमृता ने बताया ‘मैंने मीना ताई का रोल सेलेक्ट नहीं किया था बल्कि मेरे कुछ कहने से पहले ही मुझे इस किरदार के लिए चुन लिया गया।’ अमृता ने आगे बताया कि एक दिन उन्हें संजय राउत के ऑफिस से एक कॉल आया जिसमें डायरेक्टर अभिजीत पनसे से मिलने की बात कही गई थी।

Related Post

बर्थडे स्पेशल: भले ही ज्यादा बॉलीवुड फिल्में ना की हों लेकिन अपने चार्मिंग लुक के लिए हमेशा की जाती हैं पसंद

Posted by - October 22, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। फैंस को दीवाना करने वाली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का आज जन्मदिन है। 22 अक्टूबर 1988 को जन्मीं परिणीति…