अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद से तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट, फीस भी की वापस

558 0

 नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है। असल में हाल ही में अमिताभ ने इस पान मसाला ब्रांड के साथ टाइअप किया था जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। अमिताभ के फैंस इस बात से खासे नाराज थे कि उन्होंने पान मसाला का एड किया। अब उन्होंने इस एड से अपना नाम वापस ले लिया है। एक्टर ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि इससे नई पीढ़ी को पान मसाला का सेवन करने के लिए मोटिवेशन ना मिले। उन्होंने इस विज्ञापन के लिए मिली फीस भी वापस कर दी है।

इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन की टीम ने दी है। आधिकारिक रूप से कहा गया है, ‘कुछ दिन पहले कमला पसंद का विज्ञापन एयर हुआ था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क साधा था और पिछले हफ्ते इस ब्रांड प्रमोशन से खुद को अलग कर लिया। अमिताभ बच्चन की टीम के जरिये इस कदम की जानकारी दी जा रही है कि बिग बी को यह नहीं पता था कि यह सरोगेट एडवर्टाइजिंग है। टीम ने बताया है, ‘अब अमिताभ बच्चन ने ब्रांड के साथ अपने करार को खत्म कर दिया है। इस बारे में उन्हें जानकारी दे दी है और प्रमोशन के लिए मिले पैसे भी लौटा दिए हैं।

आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे अमिताभ बच्चन

बता दें कि अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैन्स के साथ-साथ सभी बॉलीवुड सितारे भी उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन के लिए बधाई संदेश का सोशल मीडिया पर तांता लग गया है। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्तूबर, 1942 को प्रयागराज में हुआ। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के मशहूर कवि थे जबकि उनकी मां तेजी बच्चन सोशल एक्टिविस्ट थीं।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं, और शो जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म ‘चेहरे’ रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती नजर आए थे। उनके आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘बटरफ्लाई’, ‘मेडे’, ‘गुडबाय’ और नाग अश्विन की एक फिल्म शामिल है।

Related Post

फिल्म ‘छिछोरे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, सुशांत और वरुण की दिखी मजेदार कैमेस्ट्री

Posted by - August 23, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। फिल्म ‘छिछोरे’ का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को दोस्ती स्पेशल ट्रेलर का नाम…
Anant Ambani-Salman Khan

अनंत-राधिका के संगीत समारोह में सलमान खान का जलवा, जबरदस्त डांस से स्टेज पर लगाई आग

Posted by - July 6, 2024 0
बीती रात को अनंत अंबानी (Anant Ambani)-राधिका मर्चेंट का संगीत समारोह आयोजित किया गया। अनंत-राधिका (Anant-Radhika) का कॉन्सर्ट मुंबई के…

पहले गाने की लॉन्च पार्टी में पहुंची रानू, मंच पर रेशमिया को कह दी ऐसी बात, भावुक हुए एक्टर

Posted by - September 12, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान इस…