दिखना चाहते हैं हमेशा जवान, बस करें ये एक काम

820 0

लखनऊ डेस्क। स्किन को दाग धब्बों और झुर्रियों से मुक्त रखने के लिए कई बार महिलाएं पार्लर में पानी की तरह पैसा बहाती हैं। क्या आप जानती हैं कि त्वचा को जवां रखने के लिए आप घर पर ही कुछ आसान घरेलू उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

ये भी पढ़ें :-आपका परिवार हमेशा रहे हंसता खिलखिलाता, तो रात के समय न करें ये गलतियां

1-चावल के पानी से त्वचा में कसाव आता है। चावल के पानी यानी कि मांड में एक तौलिया 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। अब इस तौलिये को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। अब तौलिया हटाकर सामान्य पानी से मुंह धो लें। रोज ये प्रयोग करने पर ज्यादा फायदा होगा।

2-चावल का फेसपैक भी बना सकते हैं. इसके लिए 4 चम्मच उबला चावल, 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद लें। इस तीनों को मिलाकर पेस्ट जैसा बना लें। अब चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद तौलिये से पोंछ लें और इस फेसपैक को तब तक चहरे पर लगा रहने दें जब तक यह सूखने न लगे।

3-चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में चावल का पानी यानी कि मांड काफी कारगर है. दरअसल, इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट स्किन की झुर्रियों को काफी हद तक ठीक करता है। साथ ही इसमें विटामिन E भी काफी मात्रा में पाया जाता है।

Related Post

Police conduct checking campaign regarding upcoming festivals and covid19

आगामी त्योहारों और कोविड को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया

Posted by - March 23, 2021 0
आगामी त्योहारों और कोविड 19 महामारी के मद्देनजर जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ ऑडर नवीन अरोरा और एसीपी गाजीपुर ने सोमवार…