आवागमन की सुविधा के साथ-साथ जाम से भी मिलेगी निजात : केशव

423 0

लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के कार्य प्रगति पर हैं।  प्रथम चरण में मार्गों के सुधार व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो को शीघ्र से शीघ्र पूरा कराया जाए  तथा कार्यों में मानक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। मौर्य ने यह भी निर्देश दिए है कि  यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यों को भी बिना किसी असुविधा के तीव्र गति से कराया जाए, उन्होंने कहा है कि यूटिलिटी शिफ्टिंग में  संबंधित विभागों से  समन्वय बनाकर कार्य किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं की कार्यों को इस तरह की ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर कराया जाए कि कार्य कराते समय नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कुल लम्बाई 9.480 किमी० हेतु सिविल कार्य एवं स्ट्रीट लाइट हेतु स्वीकृत लागत रू0 10209.66 लाख के सापेक्ष रू० 5666.00 लाख की धनराशि का आवंटन लोक निर्माण विभाग को किया गया है। लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मार्गवार लागत की स्वीकृति  को जारी की गयी थी, जिसके क्रम में सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर अनुबन्ध का गठन किया जा चुका है।

समस्त मार्गों पर कार्य प्रारम्भ कराया जा चुका है तथा दिसम्बर 2021 तक कार्य पूर्ण कराया जाना लक्ष्यित है। लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा समस्त मार्गों पर यूटिलिटी शिफ्टिंग हेतु लोक निर्माण विभाग के विद्युत खण्डों को नामित किया गया है तथा रू० 6832.00 लाख की धनराशि लखनऊ स्मार्ट सिटी बोर्ड द्वारा स्वीकृत की गयी है। लोक निर्माण विभाग के विद्युत खण्डो द्वारा यूटिलिटी शिफ्टिंग हेतु कार्यवाही की जा रही है।

प्रदेश में विकास का बिछा जाल, हर घर पहुंची विकास की रौशनी : केशव मौर्य

ज्ञातव्य है कि लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है।  लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट मार्गों के क्रियान्वयन हेतु लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया । शहरी मार्गों को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित करने का मुख्य उद्देश्य मार्ग के प्रत्येक उपयोग कर्ता को सुगम सुविधाएं प्रदान करना है। न केवल वाहनों के आवगमन अपितु पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ, हाकर्स के लिए वेन्डर्स जोन एवं वाहनों के पार्किंग आदि की व्यवस्था कराना है। इसके अतिरिक्त रोड फर्नीचर्स, रोड साइड एमेनिटीज, अण्डर ग्राउण्ड यूटिलिटीज, स्ट्रीट एवं पेडेस्ट्रियन लाइट, ड्रेनेज सिस्टम तथा मार्ग के सौन्दर्यीकरण से संबंधित प्राविधान भी  किया गया है।

प्रथम चरण मे 12 मार्गों का लो०नि०वि० द्वारा सुधार कार्य कराया जा रहा है , जिसमे  गौतम बुद्ध मार्ग- बासमण्डी चौराहा से लाटूश रोड चैनेज (0.600 से 1650) , शिवाजी मार्ग (हुसैनगंज से लाटुश रोड), हुसैनाबाद मार्ग, गौतम बुद्ध पार्क से टीले वाली मस्जिद ,एम०जी० रोड डालीगंज चौराहा से रेजीडेन्सी तिराहा,एम०जी० मार्ग रेजीडेन्सी तिराहा से स्वास्थ्य भवन तिराहा एम०जी० मार्ग स्वास्थ्य भवन तिराहा से नेशनल पी०जी० कालेज (राणा प्रताप मार्ग), राजा नवाबअली रोड (स्वास्थ्य भवन तिराहा से कैसरबाग तिराहा), यूनिवर्सिटी मार्ग परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु मार्ग, शाहमीना मार्ग,एम०जी० मार्ग हजरतगंज क्रासिंग से डी०एम० आवास, एम०जी० मार्ग विक्टोरिया मेमोरियल से डी०एम० आवास व शाहनजफ मार्ग हैं।

Related Post

दिल्ली हिंसा

दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर पर केजरीवाल की चुप्पी स्तब्ध करने वाली : गौतम गंभीर

Posted by - February 27, 2020 0
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के एक…
पंजाब में लॉकडाउन एक मई तक

दिल्ली में प्रदूषण मामले में केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप – पंजाब मुख्यमंत्री

Posted by - November 2, 2019 0
पंजाब। दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने वाले मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को…
Solar

यूपी के अन्नदाता किसान अपनी जमीन पर स्थापित कर सकेंगे सौर ऊर्जा उत्पादन केंद्र

Posted by - January 14, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अन्नदाता किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय को बढ़ाने के प्रयास में जुटी योगी सरकार…
cm yogi

सुख, समृद्धि व शांति में विश्वास करते हैं प्रदेश के नागरिक: सीएम योगी

Posted by - March 29, 2023 0
कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने कहा कि प्रदेश के नागरिक सुख, समृद्धि व शांति में विश्वास करते हैं।…