बादाम मिल्क हेयर कंडीशनिंग मास्क में छुपा है बालों की सेहत का हर उपाए

1609 0

बादाम हमारे चेहरे और शरीर के साथ हमारे बालों के लिए भी बहुत लाभदायक है. सर्दियों में बालों  की देखभाल करना बहुत जरुरी है और उन्‍हें सही पोषण भी मिलना चाहिए. सर्दियों में बाल ज्यादा बेजान और रूखें हो जाते है. साथ ही हमारे बाल ठण्ड में कमजोर होकर टूटने लगते है. ऐसे में आपके बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत है.

इसलिए आज हम आपको घर पर ही बादाम मिल्क हेयर कंडीशनिंग (Almond Hair Mask) मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे है. जिससे की आप पार्लर में जाकर पैसे खर्च करने से तो बचेंगी ही लेकिन साथ ही ये आपके बालों को सुन्दर, मजबूत, घना और चमकदार भी बनाएगा. जिस दिन अपने बालों को धोना हो, उसके ठीक 20 मिनट पहले इस हेयर मास्‍क को लगा लें.

बादाम मिल्क हेयर कंडीशनिंग मास्क 

सामग्री

  • आधा कप बादाम का दूध
  • 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच अरंडी का तेल
  • आधा कप गुनगुना पानी

बनाने की विधि

  • एक बाउल लें, उसमें बादाम का दूध, बादाम का तेल और अरंडी का तेल डालें.
  • अच्छी तरह से मिलाएं और गुनगुना पानी डालें.
  • बालों के स्ट्रैंड को अच्छी तरह फैलाने के लिए अपने बालों में कंघी करें.
  • मास्क लगाएं और 10-15 मिनट के लिए अपने स्कैल्प की मालिश करें.
  • अपने बालों को शॉवर कैप से ढकें और एक या दो घंटे के लिए छोड़ दें.
  • अंत में बालों को सामान्य पानी से धो डालें.

Related Post

CM Mamta

कोलकाता : व्हील चेयर पर ममता बनर्जी का रोड शो, TMC कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल

Posted by - March 14, 2021 0
कोलकाता । कोलकाता के गांधी मूर्ति से हजारा तक तृणमूल कांग्रेस के रोड शो में ममता बनर्जी (CM Mamata Banergy)…