Site icon News Ganj

बादाम मिल्क हेयर कंडीशनिंग मास्क में छुपा है बालों की सेहत का हर उपाए

बादाम हमारे चेहरे और शरीर के साथ हमारे बालों के लिए भी बहुत लाभदायक है. सर्दियों में बालों  की देखभाल करना बहुत जरुरी है और उन्‍हें सही पोषण भी मिलना चाहिए. सर्दियों में बाल ज्यादा बेजान और रूखें हो जाते है. साथ ही हमारे बाल ठण्ड में कमजोर होकर टूटने लगते है. ऐसे में आपके बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत है.

इसलिए आज हम आपको घर पर ही बादाम मिल्क हेयर कंडीशनिंग (Almond Hair Mask) मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे है. जिससे की आप पार्लर में जाकर पैसे खर्च करने से तो बचेंगी ही लेकिन साथ ही ये आपके बालों को सुन्दर, मजबूत, घना और चमकदार भी बनाएगा. जिस दिन अपने बालों को धोना हो, उसके ठीक 20 मिनट पहले इस हेयर मास्‍क को लगा लें.

बादाम मिल्क हेयर कंडीशनिंग मास्क 

सामग्री

बनाने की विधि

Exit mobile version