अखिलेश यादव

महामिलावट पर अखिलेश का पलटवार, पीएम बताए 38 दलों के गठबंधन नाम

855 0

आगरा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज यानी मंगलवार को आगरा में पीएम के यूपी में तीन दलों के गठबंधन को ‘महामिलावट’ नाम पर पलटवार किया है। उन्होंने ने कहा कि अगर तीन दलों का गठबंधन ‘महामिलावट’ है, तो हम उनसे पूछना चाहते हैं, हम आपके गठबंधन को क्या नाम दें, जिसमें देश भर के 38 दल हैं? हमें एक नाम सुझाएं?

ये भी पढ़ें :-बसपा उम्मीदवार ने दी राज बब्बर को दी ‘जूतों’ से मारने की धमकी, VIDEO वायरल 

आपको बता दें उन्होंने चुनाव आयोग पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कोई कितनी भी पाबंदी लगा ले लेकिन, गठबंधन भाजपा को पीछे छोड़ देगा। पहले चरणों की वोटों की बारिश जनता तक पहुंची और आगे भी पहुंचेंगी।वहीँ मंच पर मोर्चा संभालते ही अखिलेश ने बीती रात आए तूफान का जिक्र किया और कहा तेज हवाएं लोगों का मनोबल नहीं तोड़ सकीं। हरा-नीला-लाल रंग चढ़कर बोल रहा है। पहले चरण से चढ़कर बोला है।

ये भी पढ़ें :-परिवार में पड़ी फूट, अब बीजेपी के लिए ‘बैटिंग’ करेंगे रवींद्र जडेजा 

जानकारी के मुताबिक कोठी मीना बाजार के मैदान में अखिलेश यादव ने चौकीदार को निशाने पर लिया। जनसभा में उन्होंने चौकादार चोर के नारे लगवाए। अखिलेश बोले ऐसा ना हो कि पहले की तरह चाय वाला बनकर आए। चाय बिना दूध के अच्छी नहीं बन सकती। वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी ने ताजमहल को सूची से हटा दिया। बाद में ताजमहल आकर झाड़ू थामीं। लेकिन, इसके बाद कभी भी कूड़ा नहीं थमा।

Related Post

CM Yogi congratulated PM Modi on his birthday

सीएम योगी ने पीएम से की मुलाकात, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए किया आमंत्रित

Posted by - September 5, 2023 0
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात…