अक्षय कुमार की फ़िल्म BELLBOTTOM हो सकती है 100 करोड़ के क्लब में शामिल, 27 जुलाई रिलीज

649 0

अक्षय कुमार को फिल्‍मों के ब‍िजनेस का खिलाड़ी कुमार कहा जाता है और इस बात में कोई शक भी नहीं। प्रोड्यूसरों के लिए अक्षय हमेशा फायदा का सौदा ही साबित होते हैं। फटाफट शूटिंग न‍िपटाने से लेकर सुपरह‍िट फिल्‍मों की लाइन लगाने तक, अक्षय की झोली में काफी सारे ख‍िताब मौजूद है। अक्षय की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘बेलबॉटम’ इसी महीने रिलीज होने जा रही है और ट्रेड-एनल‍िस्‍टों और मार्केट पर नजर रखने वाले एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अक्षय कुमार की ये फिल्‍म भी 100 करोड़ क्‍लब में शाम‍िल हो सकती है, हालांकि इसके साथ कुछ टर्म्‍स और कंडीशन भी हैं ।

‘बेलबॉटम’ 27 जुलाई स‍िनेमाघरो में र‍िलीज हो रही है।फिल्‍म की र‍िलीज डेट की घोषणा तब की गई है जब देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है और लॉकडाउन की पकड़ भी थोड़ी ढीली हुई है, वहीं महाराष्‍ट्र सराकर ने लेवल 1 और लेवल 2 के शहरों में स‍िनेमाघर खोलने की बात भी कर दी है। ऐसे में र‍िपोर्ट के अनुसार मार्केट एक्‍सपर्ट्स ये उम्‍मीद लगा रहे हैं कि इस फिल्‍म के ल‍िए काफी चीजें फायदेमंद साबित होंगी।

र‍िपोर्ट के अनुसार ट्रेड एनल‍िस्‍ट का कहना है क‍ि अगर पूरे देश के स‍िनेमाघर 50 प्रतिशत ऑक्‍यूपेंसी के साथ भी खुलते हैं तो इस फिल्‍म के लिए जबरदस्‍त ब‍िजनेस करने का मौक़ा है। ये फिल्‍म पर भी न‍िर्भर करता है लेकिन अगर ‘बेलबॉटम’ की बात करें तो इसमें कमाई के पूरे चांस हैं ।

प्रोड्यूसर और फिल्‍म ब‍िजनेस एनल‍िस्‍ट ग‍िरीश जौहर का भी कुछ ऐसा ही कहना है। उनका मानना है कि अगर 50% ऑक्‍यूपेंसी भी म‍िलती है, तो फिल्‍म के बिजनेस में जबरदस्‍त फायदा रहेगा। अक्षय की फिल्‍म ‘बेबी’ और ‘एयरलिफ्ट’ जॉनर के काफी करीब लग रही है और अक्षय ने लंबे समय से ऐसी कोई फिल्‍म की भी नहीं है, ऐसे में उम्‍मीद है क‍ि अक्षय की ये फिल्‍म दर्शक बटोर पाने में कामयाब रहेगी ।

Related Post

लता मंगेशकर की आवाज से तुलना होने वाली महिला ने दिया अनुराधा पौडवाल को भी टक्कर

Posted by - August 27, 2019 0
लखनऊ डेस्क। लता मंगेशकर की आवाज से तुलना होने वाली रानू मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। यहां…
Bollywood actress shikha malhotra

नर्स बनकर कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री अब खुद हुईं संक्रमित

Posted by - October 10, 2020 0
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सभी लोग अपने-अपने स्तर से मदद करने में जुटे हैं। इस…
फिल्म ‘भीष्म’

फिल्म ‘भीष्म’ के रीमेक में अभिनय करेंगे बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर!

Posted by - March 25, 2020 0
मुंबई । बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म ‘भीष्म’ के रीमेक में काम करते नजर आ सकते…