AK Sharma

प्रभारी मंत्री ने आगरा में पर्यटकों की संख्या में आई कमी पर व्यक्त की चिंता

189 0

आगरा/लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा आगरा जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के.शर्मा (AK Sharma) ने अधिकारियों की उपस्थित में सर्किट हाउस सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सर्व प्रथम मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने जनपद में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि यमुना का जल स्तर लागतार कम हो रहा है, उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी ली तथा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देने, किसानों की फसलों में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराने तथा तथा किसानों को समुचित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए।

उद्योग विभाग की समीक्षा में उन्होंने टीटीजेड के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के उद्योग स्थापित करने में दी गई सहूलियत के अंतर्गत आगरा में किस प्रकार के उद्योग स्थापित व प्रोत्साहित किए जा सकते हैं की संभावनाओं पर अगली बैठक में इस हेतु एक प्रेजेंटेशन तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

प्रभारी मंत्री (AK Sharma)  ने आगरा में पर्यटकों की संख्या में आई कमी पर चिंता व्यक्त की तथा पर्यटन उद्योग में गिरावट के कारणों को जानकर पर्यटन को बढ़ाने तथा ऐतिहासिक इमारतों पर लपकोंं की समस्या पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा दुकानों पर सामान की रेट लिस्ट अंग्रेजी तथा हिंदी में लगाने, तथा पर्यटकों के उतरने के स्थान चिन्हित कर वहां इस आशय के बोर्ड लगाने तथा पंजीकृत गाइड की इन स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि टूरिज्म थाने द्वारा 278 लापकों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें पाबंद किया गया है तथा मुकद्दमे पंजीकृत किए गए हैं।

सभी के प्रयासों से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनकर रहेगा: एके शर्मा

मंत्री (AK Sharma)  ने नगर निगम को स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड तथा ऐसे स्थान जहां मानव रिहायस नहीं है, वहां भी साफ सफाई कराने, झाड़ी व कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि बरसात का मौसम है स्वास्थ्य विभाग सक्रिय रहे डेंगू, मलेरिया तथा जलजनित बीमारियों के प्रति संवेदनशील रहे तथा आम जन में जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में विद्युत विभाग, टोरंट तथा नगर निगम को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर विद्युत खंभों में अर्थिंग की जांच कर उन्हें बदलने तथा करेंट रोधी इंसुलेटेड पेंट कराने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, प्रबंधक निदेशक, दक्षिण विद्युत वितरण निगम अमित किशोर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

Related Post

UP International Trade Show

प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों का ‘वैश्विक महाकुंभ’ बनेगा UPITS-2024

Posted by - September 14, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘उद्यम प्रदेश’ बनाने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)…
collision

तीर्थ यात्रियों से भरी मैक्स-ट्रैक्टर की भिड़ंत में महिला की मौत, 17 घायल

Posted by - May 31, 2022 0
कासगंज। थाना ढोलना क्षेत्र में मध्य रात्रि गंगा स्नान कर लौट रहे राजस्थान के तीर्थ यात्रियों से भरी मैक्स ट्रैक्टर…

प्रियंका के नेतृत्व में गांधी जयंती के दिन लखनऊ में जनाक्रोश पदयात्रा आज

Posted by - October 2, 2019 0
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस दो अक्तूबर यानी आज शहीद स्मारक से GPO पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल तक…
कोरोनावायरस से जूझ रहा अमेरिका

US: कल होगा राष्ट्रपति पद के लिए मतदान, जानें इससे जुड़ीं जरूरी बातें

Posted by - November 2, 2020 0
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क.   कल 3 नवम्बर को अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा जाएगा जिसपर दुनिया भर की निगाहें…