AK Sharma

नगर विकास मंत्री ने आजमगढ़ को दी करोड़ो की विकास परियोजनाओं की सौगात

229 0

आजमगढ़। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने आज हरीऔध कला केंद्र आजमगढ़ में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत 05 नगर निकायों में रू. 423.840 लाख के लागत की कुल 20 परियोजनाओं (इण्टरलाकिंग/ सी.सी. सड़क व नाली निर्माण कार्य) का शिलान्यास किया।

जिसमें नगर पालिका आजमगढ़ में रु. 172.160 लाख, नगर पालिका बिलरियागंज में रु. 107.760 लाख, नगर पंचायत लालगंज में रु. 51.500 लाख, नगर पंचायत जीयनपुर में रु. 42.500 लाख एवं नगर पंचायत फूलपुर में रु. 49.920 लाख की की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

जनपद आजमगढ़ में 16 नगर निकायों में कुल 16284 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आवास स्वीकृत हुआ है, जिसमें अभी तक कुल धनराशि रू.-392.450 करोड़ व्यय हुआ है।

ईमानदारी और निष्ठापूर्ण कार्यों से देश के विकास में दें योगदान : नगर विकास मंत्री

जनपद आजमगढ़ में 16 नगर निकायों में कुल-11749 लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है, जिसमें अभी तक लाभार्थियों को डिजिटल लेन-देन में रू. 799800 (सात लाख निन्यानवे हजार आठ सौ मात्र) कैशबैक प्राप्त हुआ है।

Related Post

PM Modi

पीएम मोदी आज करेंगे प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन

Posted by - June 19, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर (Pragati Maidan Integrated…