WHO

कोरोना के बाद अब इस वायरस ने दी दस्तक, WHO ने जारी की चेतावनी

406 0

घाना: देश-दुनिया में कोरोना वायरस के बाद अब एक नए वायरस ने दुनिया में दस्तक दे दी है। ताजा मामला मारबर्ग वायरस का सामने आया है। दुनिया भर के ज्यादातर देश पिछले 2 सालों में कोरोना का कहर झेल चुके है। मारबर्ग वायरस के दो मामले सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक घाना में पिछले महीने 2 लोगों की मौत हो गई थी। उनकी जांच रिपोर्ट अब सामने आई है और बताया गया कि वे मारबर्ग पॉजिटिव पाए गए। उनमें एक की उम्र 26 साल और दूसरे की उम्र 51 साल बताया गया है।

सतर्कता को देखते हुए प्रशासन ने दोनों के संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट कर दिया है। हालांकि अबतक उन लोगों में कोई सिम्पटम्स नहीं देखा गया है। यह पहला मौका है जब पश्चिम अफ्रीकी देश घाना में इस वायरस के केस सामने आए हैं।

मारबर्ग वायरस बहुत खतरनाक माना जाता है। WHO ने इसे लेकर चेतावनी जताई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) इसे लेकर अलर्ट हो गया है। डब्लूएचओ अफ्रीका के रिजनल डायरेक्टर Dr. Matshidiso Moeti ने कहा, ”हेल्थ अथॉरिटी इसे लेकर अलर्ट हो गई है ताकि अगर वायरस तेजी से फैलता है तो तुरंत कार्रवाई की जा सके। डब्लूएचओ हेल्थ अथॉरिटी को मदद कर रहा है और हम हालात को नियंत्रण में करने के लिए अधिक से अधिक साधन मुहैया करा रहे हैं।”

एक रिसर्च में पाया गया है कि इबोला वायरस दुनिया में जानलेवा साबित हो चुका है। इबोला Filoviridae फैमिली से संबध रखता है और मारबर्ग भी इसी फैमिली से आता है। ऐसे में ये दोनों ही वायरस काफी खतरनाक है। ऐसा बताया गया कि मारबर्ग इबोला से भी ज्याता तेजी से संक्रमण फैलाता है। इसलिए इस पर शुरुआत में काबू करना जरूरी है नहीं तो ये घातक साबित हो सकता है।

ये लक्षण

स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति मारबर्ग वायरस से संक्रमित होता है तो उसे बुखार हो सकता है। इसके अलावा तेज सिरदर्द, डायरिया, शरीर में दर्द, उल्टी, मल में खून आना जैसे लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा नाक या अन्य जगहों से भी खून का रिसाव हो सकता है। इसलिए जहां मारबर्ग वायरस का संक्रमण होता है। उन इलाकों में लोगों में ये सिम्पटम्स दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और अपनी जांच करवानी चाहिए।

Covid-19 के बढ़ रहे आंकड़े, इतने नए संक्रमितों की पुष्टि

Related Post

रमजान में लॉकडाउन का हो पालन

रमजान में लॉकडाउन, कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी ढंग से हो पालन

Posted by - April 16, 2020 0
नई दिल्ली । केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं केंद्रीय वक्फ परिषद अध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने रमजान के पवित्र महीने…
काेरोनावायरस

राज्यसभा में उठा मास्क और हैंडसेंनेटाइजर के नि:शुल्क वितरण का मुद्दा

Posted by - March 13, 2020 0
नई दिल्ली। देश में काेरोना वायरस के तेजी से फैलने के मद्देनजर मास्क और हैंडसेंनेटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया जाए।…

द योग इंस्टीट्यूट ने योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हासिल किया

Posted by - August 31, 2019 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के संवर्धन और विकास की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए द योग…