गर्भवती होने पर आरोपित कपाण्उडर ने दी एबार्शन कराने की सलाह

959 0

लखनऊ। लखनऊ बीकेटी इलाके में रहने वाली एक महिला ने निजी क्लीनिक पर तैनात क पाण्डर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। गर्भवती होने पर पीड़िता ने आरोपित से शादी करने के लिए कहा। आरोप है कि आरोपित ने पीड़िता को भद्दी गालियां दी और एर्बाशन कराने की सलाह दी। थाना प्रभारी इटौंजा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

ठाकुरगंज और तालकटोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने की थी छापेमारी

पीड़िता ने बताया कि वह करीब 5 वर्ष पूर्व राजा बाजार इटौंजा में स्थित चमन हास्पिटल में इलाज कराने गई थी। हास्पिटल में उसकी मुलाकात वहां तैनात कपाउण्डर मुकेश से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां हो गई थीं। पीड़िता का आरोप है कि मुकेश ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। इस दौरान आरोपित ने पीड़िता का शारीरिक शोषण भी किया। पीड़िता का आरोप है कि वह गर्भवती हो गई। इस पर वह मुकेश से शादी करने के लिए कहने लगी थी। आरोप है कि शादी की बात से मुकेश आग-बबूला हो गया और उसने पीड़िता को भद्दी गालियां दी और जातिसूचक शब्दों से नवाजते हुए उसे भगा दिया। पीड़िता ने मुकेश की शिकायत हास्पिटल के मालिक डा0 चमन से की थी। पीड़िता का आरोप है कि डा0 चमन ने उसे एबार्शन कराने की सलाह दी और कहा कि तुम क पाउण्डर का कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी। अस्मत के साथ हुए खिलवाड़ होता देख पीड़िता ने समाधान दिवस में मौजूद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों से आरोपित की लिखित शिकायत की है।

Related Post

DM Savin Bansal

हजारों लोग भीड़ में लगकर राशन लेने को थे मजबूर, डीएम लिया संज्ञान

Posted by - August 13, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Bansal) जिला पूर्ति कार्यालय में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के लिए प्रस्तावित दबी…
बजट 2020

बजट 2020 की घोषणा के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स करीब 70 अंक नीचे

Posted by - February 1, 2020 0
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को हटाने से जुड़ी कोई घोषणा…