WHO के मुताबिक, एचआईवी वायरस से भी अधिक ख़तरनाक है यह संक्रमण, मानसून में अधिक ख़तरा

766 0

लखनऊ डेस्क। हेपेटाइटिस संक्रमण एक ऐसा जानलेवा संक्रमण है जो एचआईवी वायरस से भी अधिक घातक और जानलेवा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक हेपेटाइटिस संक्रमण भारत समेत दुनिया के अन्य देशों के लिए एक बड़ा खतरा है।

हेपेटाइटिस एक डीएनए वायरस का संक्रामक रोग है, जो एक-दूसरे के शारीरिक संपर्क और रक्त से फैलता है। यह वायरस इंसान के लीवर पर अटैक करता है और धीरे-धीरे उसे मौत की तरफ ले जाता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार इस वायरस का इलाज होते हुए भी यह साउथ-ईस्ट एशिया समेत पूरे विश्व में बड़ी चुनौती बना हुआ है।

साउथईस्ट एशिया में डब्ल्यूएचओ की रीजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह का कहना है कि भारत में करीब एक करोड़ से भी ज्यादा लोग हेपेटाइटिस सी के शिकार हैं। यह आंकड़ा एचआईवी या एड्स से संक्रमित लोगों से छह गुना ज्यादा है।

डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो हेपेटाइटिस के कारण साउथ-ईस्ट एशिया में हर साल करीब साढ़े तीन लाख लोगों की मौत होती है। इंसानों की मौत का यह आंकड़ा एचआईवी और मलेरिया से होने वाली मौतों से भी कहीं ज्यादा है। हेपेटाइटिस वायरस फैलने का सबसे ज्यादा खतरा मानसून में ही होता है।

मानसून में लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी की शिकायत रहती है। इस मौसम में हेपेटाइटिस ए और ई फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है। यह वायरस शरीर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से लीवर पर अटैक करता है। इसके अलावा दूषित पानी पीने, दूषित भोजन और संक्रमित जानवरों का मांस खाने से भी हेपेटाइटिस ए या ई हो सकता है।

 

Related Post

anandi

आनंदी बेन पटेल ने कहा अर्जित ज्ञान किसानों तक पहुंचायें विद्यार्थी

Posted by - March 12, 2021 0
दीक्षांत का दिन विद्यार्थियों के लिये अविस्मरणीय होता है, क्योंकि आज से उनके कंधों पर अस्मिता को साबित करने और…

सऊदी अरब: जेद्दा में गैर-मुस्लिम कब्रिस्‍तान में हुआ विस्‍फोट!

Posted by - November 11, 2020 0
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क.  आज सऊदी अरब के जेद्दा में स्‍थित गैर मुस्‍लिमों के कब्रिस्‍तान में बम विस्‍फोट हुआ है. खबर है…