सैन्य प्रशिक्षण के दौरान हादसा

पुणे में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान हादसा, दो जवानों की मौत व नौ घायल

680 0

पुणे। पुणे जिले के कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग में गुरुवार को सैन्य प्रशिक्षण के दौरान हुए। हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों का सेना के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वॉयरी का आदेश दिया है।

सेना से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 11:50 पर जवान बैली सस्‍पेंशन ब्रिज को लॉन्‍च करने की ट्रेनिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक तरफ से ब्रिज का टावर गिर गया। इस घटना में कुल नौ जवान घायल हुए, वहीं दो जवानों की मौत हो गई। मारे गए जवानों के नाम लांस हवलदार संजीवन पीके और नायक वाघमोडे हैं।

कॉलेज में नियमित प्रशिक्षण के दौरान जवान बैली सस्‍पेंशन ब्रिज को लॉन्‍च करने का ले रहे थे प्रशिक्षण

कॉलेज में नियमित प्रशिक्षण के दौरान जवान बैली सस्‍पेंशन ब्रिज को लॉन्‍च करने का प्रशिक्षण ले रहे थे। इसी दौरान ब्रिज का टॉवर गिर गया। सूत्रों के मुताबिक, सेना के एक अफसर के पैर में फ्रैक्‍चर हुआ लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। एक जेसीओ के सीने में चोट लगी लेकिन वह भी सुरक्षित है। घायल जवानों में से तीन का इलाज कमांड अस्‍पताल में चल रहा है, जबकि 4 अन्‍य को मिलिटरी हॉस्पिटल ले जाया गया है। इस हादसे में मारे गए जवानों के परिवारों को सूचना दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजीनियरिंग भारतीय सेना के इंजीनियर्स का एक प्रमुख तकनीकी और सामरिक प्रशिक्षण संस्थान है। इसमें मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विस, बॉर्डर रोड्स इंजिनियरिंग सर्विसेज, कॉम्बैट इंजीनियर और सर्वे शामिल हैं।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

पराली से बनेगा हरित ईंधन, छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा ग्रीन एनर्जी निवेश : मुख्यमंत्री साय

Posted by - March 26, 2025 0
बेंगलुरु। छत्तीसगढ़ में हरित ईंधन के क्षेत्र में निवेश को लेकर उद्योग जगत की दिलचस्पी बढ़ रही है। बेंगलुरु में…
CM Dhami flagged off the "Ahilya Smriti Marathon"

सीएम धामी ने “अहिल्या स्मृति मैराथन” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Posted by - May 28, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को पवेलियन ग्राउण्ड, देहरादून में “अहिल्या स्मृति मैराथन” एक विरासत-एक संकल्प…