भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के एक दिन के रिकार्ड 38,902 मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 10.77 लाख पार

780 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों में एक दिन के रिकार्ड 38,902 मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 10.77 लाख से अधिक हो चुका है।

चार दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 32 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं

देश में गत चार दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 32 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 32,695, शुक्रवार को 34,956 और शनिवार को 34,884 मामलों की पुष्टि हुई थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38,902 मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 10,77,618 हाे गयी। मृतकों की संख्या 543 बढ़कर 26,816 हो गयी है। अब तक कुल 6,77,423 कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं तथा अब कोरोना संक्रमण के 3,73,379 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने के कारण स्थिति में सुधार होता दिख रहा है लेकिन महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तीन लाख से अधिक हो चुकी है , वहीं तमिलनाडु में 1.65 लाख और दिल्ली में 1.21 लाख से अधिक हो गयी है, वहीं कर्नाटक 59 हजार से अधिक संक्रमण के मामलों के साथ चौथे स्थान पर है।

भारत में कोरोना संक्रमण के 34,884 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या बढ़कर 26,273 हुई

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इस दौरान संंक्रमण के 8348 नये मामले सामने आये और 144 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,00,937 और मृतकों की संख्या 11,596 है, वहीं 1,65,663 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु में इस दौरान संक्रमण के 4807 मामले सामने आये और 88 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,65,714 और मृतकों का आंकड़ा 2403 हो गया है। राज्य में 1,13,856 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Related Post

मजदूरों के हिस्से पर भी लूट! पिछले चार सालों मे मनरेगा की योजनाओं में 935 करोड़ की ठगी

Posted by - August 21, 2021 0
कोरोना संकट के बीच जहां मनरेगा शहरों से लौटे मजदूरों के लिए सहारा बना वहीं अब खुलासा हुआ कि इसमें…
CM Dhami paid tribute to Atal Bihari Vajpayee

सीएम धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके लिए सर्वोपरि था राष्ट्रहित

Posted by - December 25, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की…
Lucknow University

बीएड 2020-22 की सीधे प्रवेश की प्रक्रिया महाविद्यालय में 31 दिसंबर तक विस्तारित

Posted by - December 26, 2020 0
लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय ने विगत अगस्त माह में आयोजित की गयी उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 (B.Ed. 2020-22 )…