भारत में कोरोना

भारत में कोरोना संक्रमण के 34,884 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या बढ़कर 26,273 हुई

616 0

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 34,884 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है। अभी तक देश में 6,53,750 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

एक दिन में 671 लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,273 हो गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से एक दिन में 671 लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,273 हो गई। देश में इस समय 3,58,692 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि अभी तक 62.94 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कोविड-19 संक्रमण के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

खुद को कमतर न समझ, ये पांच उपाय अपनाकर बढ़ाएं आत्मविश्वास

देश में 17 जुलाई तक 1,34,33,742 कुल नमूनों की जांच की जा चुकी है

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 17 जुलाई तक 1,34,33,742 कुल नमूनों की जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को 3,61,024 नमूनों की जांच की गयी। पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में 26-26, गुजरात में 17, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नौ-नौ, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में आठ-आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा में पांच, झारखंड, बिहार एवं ओडिशा में चार-चार, असम एवं पुडुचेरी में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ एवं गोवा में दो-दो और केरल एवं उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

Related Post

Param Bir Singh, Anil Deshmukh

महाराष्ट्र :SC का परमबीर की याचिका पर सुनवाई से इनकार, कहा- हाईकोर्ट में लगाएं गुहार

Posted by - March 24, 2021 0
मुंबई। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh)  की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार…