ACCIDENT

सवारियों से भरा टैंपो पलटा

748 0

पहाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर लगने से सवारियों से भरा टैंपो पलट गया, जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक  शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाबुपर गांव के श्रमदान के पास एक ट्रक की टक्कर लगने से सवारियों से भरा टेम्पो (तिपहिया वाहन) पलट गया, जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

गोदाम में आग लगने से वृद्धा की मौत

पहाड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक  अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे में मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान राजा (40) के रूप में की गयी है जबकि करीब 60 साल के दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है।  हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को इलाज के लिए जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Related Post

UP International Trade Show

उत्तर प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर को प्रदर्शित करेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

Posted by - August 17, 2024 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक…