BSF

भारत में घुस आया था 3 साल का पाकिस्तानी बच्चा, बीएसएफ ने…

477 0

नई दिल्ली: 3 साल का पाकिस्तानी बच्चा (Pakistani child) अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) शुक्रवार को शाम करीब 7:15 बजे पार कर गया था। इस पाकिस्तानी बच्चे को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को पड़ोसी देश के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। BSF ने बताया कि शुक्रवार को शाम करीब 7:15 बजे, 182 बीएन बीएसएफ, फिरोजपुर सेक्टर की टुकड़ियों ने लगभग 3 साल की उम्र के एक पाकिस्तानी बच्चे को पकड़ लिया, जब वह सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया।

बयान में कहा गया है कि उक्त बच्चा कुछ भी प्रकट करने में असमर्थ था और उसे बीएसएफ की सुरक्षित हिरासत में रखा गया था। यह अनजाने में क्रॉसिंग का मामला था, बीएसएफ ने आगे पाक रेंजर्स से संपर्क किया और रात करीब 9:45 बजे कहा कि पाकिस्तानी बच्चे को सद्भावना और मानवीय आधार पर पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया था। बीएसएफ हमेशा अनजाने सीमा पार से निपटने के दौरान एक मानवीय दृष्टिकोण लेता है।

हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

Related Post

भागीरथी अम्मा

चौथी कक्षा की छात्रा भागीरथी अम्मा ने 105 की उम्र में परीक्षा देकर बनाया रिकॉर्ड

Posted by - November 20, 2019 0
कोल्लम। अक्सर लोगों से आपने कहते सुना होगा कि ज्ञान हासिल करनी की कोई उम्र नहीं होती। मनुष्य जीवन भर…

टहलने निकले त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव की हत्या की कोशिश, तीन गिरफ्तार

Posted by - August 7, 2021 0
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की हत्या की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ की…
STF

यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर जिले के नरोरा इलाके से दो साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के वांछित हत्यारोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि एसटीएफ की टीम ने सूचना मिलने पर लूट की घटना में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी वेद प्रकाश उर्फ टीटू को उसके साथी अशोक उर्फ बंटी को आज उस समय गिरफ्तार कर लिए जब वह बदायूं कचहरी में जाने की फिराक में था। वेद प्रकाश ग्राम जाटनी थाना रामघाट जिला बुलंदशहर और अशोक उर्फ बंटी औरंगाबाद इलाके के खनोता गांव का रहने वाला है। एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन लाखों रुपये का सोना बरामद  प्रवक्ता ने बताया कि 19 सितंबर 2019 को नरोरा क्षेत्र में वेद प्रकाश ने अपने दो साथियों उमेश और मोहन के साथ एक व्यक्ति की हत्या कर उससे 23000 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने उमेश और मोहन को गिरफ्तार कर जेल •ोज दिया था लेकिन वेद प्रकाश तभी से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक ने 50000 का इनाम घोषित किया था। वेद प्रकाश उर्फ टीटू और अशोक उर्फ बंटी के विरुद्ध दिल्ली, अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद बुलंदशहर और बदायूं में कई मुकदमे दर्ज हैं।  गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रामघाट मार्ग पर छुपा कर रखी गई दो मोटरसाइकिल बरामद की है जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी। वेद प्रकाश ने चार जनवरी को नरोरा कस्बे में एक दुकान में नकाब लगाकर चोरी भी की थी। बरामद 5000 की नकदी उसी दुकान से चोरी की गई थी।