Bachchan

बच्चन पांडे से नाराज हुए दर्शक, जानें ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा Boycott

847 0

मुंबई: बॉलीवुड के बॉस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) रिलीज हो चुकी है और इसके साथ ही सोशल मीडिया (Social media) पर फिल्म के समीक्षक उभरने लगे हैं। फिल्म के रिलीज़ होते ही आलोचना शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के टीजर देखने और गाने सुनने के बाद अक्षय के फॉलोअर्स फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तो कुछ लोगों ने ‘बच्चन पांडे’ की आलोचना की और ट्विटर पर हैशटैग #BoycottBachchhanPaandey ट्रेंड करने लगा।फिल्म में अक्षय का किरदार एक हिंसक अपराधी का है जो लोगों की हत्या करता है। यह मुद्दा ‘पांडे’ उपनाम के इस्तेमाल के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुआ, और कुछ लोग हिंदू चरित्र के इस तरह के अपमानजनक चित्रण से नाराज थे।

https://twitter.com/GDBakshi2/status/1504684289056681984?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504684289056681984%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fbollywood%2Freport-boycott-bachchhanpaandey-trends-on-twitter-as-akshay-kumar-starrer-faces-criticism-for-this-reason-2940894

 

Related Post