Acid attack

रेलवे स्‍टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, यात्री पर एसिड अटैक

245 0

गोंडा: यूपी में एक बार फिर से एसिड अटैक (Acid attack) का मामला सामने आया है, यहां के आदर्श रेलवे स्‍टेशन (Railway Station) पर बिहार (Bihar) के एक यात्री पर एसिड से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया है। रेलवे स्‍टेशन जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में हमलावरों ने पहले एक रेल यात्री पर एसिड से हमला किया फिर उसे पीटकर नकदी लूट ली।

रेलवे स्‍टेशन पर हुई घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। एसिड अटैक में यात्री बुरी तरह से झुलस गया जिसके बाद उसे स्‍थानीय जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सपने टूटे थे पर हिम्मत नहीं, ऐसी है एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी

जानकारी के मुताबिक,  बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले विकास शाह बीते 1 मार्च को ट्रेन से बिहार जा रहे थे, तभी राजकुमार, गोविंद, उसकी पत्नी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की और उसके बाद एसिड से हमलाकर 22 हजार रुपये लूटकर वहां से भाग निकले। जब रेलवे स्‍टेशन पर इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था, तब सुरक्षाबल के जवान मौके से गायब थे जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है।

जीआरपी थाने में शिकायत

इस घटना के बाद पीड़ित विकास को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। गोंडा जिला अस्पताल और आई हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद विकास सोमवार को परिवार के साथ गोंडा रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने पहुंचे और अपने साथ घटी घटना के बारे में जानकारी दी।

मुकदमा दर्ज

जीआरपी थाने में पीड़ित विकास शाह और उनके भाई वीरेंद्र शाह ने शिकायत में बताया कि उनके साथ गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर मारपीट और एसिड अटैक की वारदात को अंजाम दिया गया। जीआरपी के अफसरों ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Related Post

CM Yogi

सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत से समृद्ध हुआ व्यापार: सीएम योगी

Posted by - July 30, 2023 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत…
AK Sharma

सभी के प्रयासों से लखनऊ देश का सबसे स्वच्छ और सुंदर नगर बनेगा: एके शर्मा

Posted by - March 6, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने घरों से कूड़ा उठाकर “लखनऊ स्वच्छता अभियान”…
IIT

प्रदेश के युवाओं के कौशल को निखारने के लिए नया मंच मिलेगा: सीएम योगी

Posted by - February 26, 2023 0
लखनऊ। टाटा टेक्नोलॉजीज करीब 5,472 करोड़ रुपये से उत्तर प्रदेश के 150 ITI को अपग्रेड करेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी…