यूपी में 14.66 लाख मतदाता करेंगे पहली बार मतदान

357 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के 18 से 19 साल के आयुवर्ग वाले 14.66 लाख नये मतदाता (voters) पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य के 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित होने पर यह जानकारी दी।

उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने यहां बताया कि वर्तमान समय मे प्रदेश मे कुल 1,74,351 पोलिंग स्टेशन हैं। उन्होंने बताया कि 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 14 लाख 66 हजार 470 नये नाम जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही निर्वाचक नामावली में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की कुल संख्या संख्या अब 19 लाख 89 हजार 902 हाे गयी है। इनमें से 10 लाख 62 हजार 410 पुरूष तथा 9 लाख 26 हजार 945 महिला एवं 547 अन्य (किन्नर आदि) मतदाता हैं।

शुक्ला ने कहा कि पुनरीक्षण में मतदाता सूची में लैंगिक अनुपात में सुधार भी हुआ है। पहले यह 857 था, जो वर्तमान में 868 हो गया है। अर्थात एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 868 महिला मतदाता हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान प्रदेश में कुल 52 लाख 80 हजार 882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इसमें 23 लाख 92 हजार 258 पुरूष और 28 लाख 86 हजार 988 महिला एवं 1,636 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ के लिये पंजाब सरकार माफी मांगे : सीएम योगी

उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में कुल 21 लाख 40 हजार 278 मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों में हटाये भी गये हैं।

इस पुनरीक्षण मे दिव्यांग मतदाताओं 10 लाख 64 हजार 266 दिव्यांग मतदाताओं की टैगिंग हो गयी है। अंतिम प्रकाशित नामावली में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 24 लाख 03 हजार 296 मतदाता हैं।

Related Post

Mamta Banergy

पश्चिम बंगाल: आपकी बेटी हूं, कहें तो करूंगी नामांकन, वरना नहीं- ममता बनर्जी

Posted by - March 9, 2021 0
नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल)। ममता बनर्जी (Mamata Banergy) ने आज नंदीग्राम में तृणमूल की रैली को संबोधित किया। ममता बनर्जी (Mamata…
Ram

श्रीराम के जीवन दर्शन से नवोदित कलाकारों को रूबरू कराएगी योगी सरकार

Posted by - March 10, 2024 0
लखनऊ। अयोध्या में श्रीरामलला (Shri Ramlalla) के अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होने के उपरांत योगी सरकार (Yogi Government) नवोदित…
AK Sharma

उपभोक्ताओं की समस्या के लंबित रखने की प्रवृत्ति से बाहर निकलना होगा: एके शर्मा

Posted by - September 13, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  के निर्देश पर ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ ( Samadhan…