सोतीगंज के कबाड़ी की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

522 0

वाहनों के अवैध कटान से अरबों की संपत्ति बनाने वाले कबाड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। बुधवार को पुलिस ने सोतगंज के कुख्यात कबाड़ी इरफान उर्फ राहुल काला की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क (Seized property) कर ली।

एएसपी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने कुख्यात कबाड़ी इरफान उर्फ राहुल काला की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त की। राहुल काला पर विभिन्न थानों में वाहन चोरी, अवैध कटान के कई मुकदमे दर्ज हैं।

एएसपी कैंट सूरज राय सोतीगंज में ऐलान करते हुए कहा कि इरफान उर्फ राहुल काला जो संगठित रूप से वाहन चोरी एवं वाहन कटान जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा है। इसके ऊपर दस मुकदमे पंजीकृत थे।

विवेचना के दौरान सामने आया कि ये संपत्ति अभियुक्त इरफान उर्फ राहुल काला ने अवैध तरीके से बनाई थी। लिहाज़ा इस संपत्ति को ज़ब्त किया जाता है। इस संपत्ति का क्रय या विक्रय वर्जित घोषित किया जाता है।

सोतीगंज में अभी तक कबाड़ियों की लगभग 55 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। एएसपी ने बताया कि सोतीगंज में अभी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Post

Expressway

पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर राहगीरों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने का माध्यम बनेंगे ‘ई-वे हब’

Posted by - May 5, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उन्नत सुविधाओं युक्त उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार द्वारा प्रदेश में एक्सप्रेसवेज (Expressway)…
Rajnath Singh

कुशासन को समाप्त कर सुशासन लाना हमारी सरकार का सबसे बड़ा संकल्प – राजनाथ सिंह

Posted by - December 25, 2024 0
लखनऊ। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर लोकभवन में सुशासन दिवस…